Asus Zenfone Max Pro (M1) vs Nokia 6 (2018): बजट रेंज में कौन रहेगा बेहतर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 को लॉन्च कर दिया है। कीमत और फीचर्स के आधार पर फोन की तुलना नोकिया 6 (2018) से हो रही है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 11:38 PM (IST)
Asus Zenfone Max Pro (M1) vs Nokia 6 (2018): बजट रेंज में कौन रहेगा बेहतर
Asus Zenfone Max Pro (M1) vs Nokia 6 (2018): बजट रेंज में कौन रहेगा बेहतर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 को लॉन्च कर दिया है। कीमत और फीचर्स के आधार पर फोन की तुलना नोकिया 6 (2018) से हो रही है। जानते हैं दोनों फोन में आपके लिए कौन रहेगा सही,

डिस्प्ले

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9।

नोकिया 6 (2018) में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में 16:9 का अस्पेक्ट रेशियो है।

डिस्प्ले सेगमेंट में आसुस का जेनफोन मैक्स प्रो M1 एक तरफा विजेता है। फोन का डिस्प्ले नोकिया 6 (2018) के मुकाबले बड़ा है। साथ ही फोन का रेजोल्यूशन और एस्पेक्ट रेशियो भी नोकिया के फोन से कहीं बेहतर है। मैक्स प्रो M1 में आपको रियल विजुअल क्वालिटी मिलेगी।

परफॉर्मेंस

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoCका चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

नोकिया 6 (2018), 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में 3जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन ओरियो है। लेकिन प्रोसेसर की बात करें मैक्स प्रो M1 स्नैपड्रैगन में 636 SoC का चिपसेट लगा है, जो नोकिया के 630 प्रोसेसर से ज्यादा तेज काम करता है। इसके अलावा जेनफोन मैक्स प्रो M1 में रैम और स्टोरेज का विकल्प भी ज्यादा है।

बैटरी

बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में ताकतवर बैटरी दी गई है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है। नोकिया 6 (2018) में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की चार्जिंग के लिए टाइप C यूएसबी पोर्ट दी गई है।

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 की बैटरी नोकिया 6 (2018) की तुलना में बहुत मजबूत है। अगर आप फोन पर ज्यादा काम करते हैं तो आसुस का फोन आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।

कैमरा

वहीं बात करें आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

नोकिया 6 (2018) में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कैमरा सेगमेंट में आसुस के फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है। जबकि नोकिया के स्मार्टफोन में सिर्फ सिंगल रियर कैमरा लगा है। दोनों ही फोन का फ्रंट कैमरा बराबर है।

कीमत

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये। वहीं बात करें नोकिया 6 (2018) की कीमत 16,999 रुपये है।

कीमत के मामले में भी आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 बाजी मार रहा है।

यह भी पढ़ें:

Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर 

chat bot
आपका साथी