Anker PowerCore Select 1000mAh Review: फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पावरबैंक

Anker PowerCore Select 1000mAh Review इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से आप खरीद सकते हैं इसकी कीमत Rs 1499 है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 01:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 01:07 PM (IST)
Anker PowerCore Select 1000mAh Review: फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पावरबैंक
Anker PowerCore Select 1000mAh Review: फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पावरबैंक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पावरबैंक या पोर्टेबल पावर डिवाइसेज पिछले कुछ सालों से हमारे लिए एक जरूरी गैजेट बन कर उभरे हैं। हम कहीं ट्रेवल कर रहे हों तो हमारे साथ पोर्टेबल पावर डिवाइसेज रखना हमारी जरूरत बन गया है। पोर्टेबल पावर डिवाइसेज न सिर्फ हमारे स्मार्टफोन को चार्ज करता है। बल्कि, हमारे टैबलेट, आईपोड्स, स्मार्ट वॉच जैसे डिवाइसेज को भी चार्ज करता है। यही नहीं, इससे हम ब्लूटूथ स्पीकर या फिर अन्य छोटे गैजेट्स भी चार्ज कर सकते हैं। Anker ने अपने 10,000mAh की बैटरी वाला पावर बैंक पिछले दिनों ही लॉन्च किया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से आप खरीद सकते हैं, इसकी कीमत Rs 1,499 है। इस पावरबैंक में क्या-क्या खूबियां हैं और क्या खामियां है, ये हम आपको बताने जा रहे हैं।

पावर

सबसे पहले हम बात करते हैं इस पावर बैंक के पावर के बारे में। किसी भी पावर बैंक को खरीदने से पहले हम यही देखते हैं कि उसमें कितनी पावरफुल बैटरी लगी है। Anker PowerCore में 10,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यानि की इससे आप एक स्मार्टफोन को कम से कम तीन बार तो जरूर फुल चार्ज कर सकेंगे। इसमें दो USB Type A पोर्ट्स दिए गए हैं, इसका मतलब ये है कि इससे आप एक साथ दो डिवाइसेज कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें पावर IQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

साथ ही साथ इसमें वोल्टेज बूस्ट और मल्टी प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो इसके पावर को कंज्यूम करने की कैपेसिटी को बढ़ाता है। इसकी वोल्टेज बूस्ट टेक्नोलॉजी डिवाइस को अन्य पावरबैंक के मुकाबले ज्यादा तेजी से चार्ज करती है। ये 12W की स्पीड से डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इसमें तीन A ग्रेड Li-पॉलिमर बैटरी का इस्तेमा किया गया है। इस पावर बैंक को फुल चार्ज होने में 2 से तीन घंटे का समय लगता है।

डिजाइन

पोर्टेबल डिवाइस होने की वजह से इसका डिजाइन भी यूजर्स के लिए मैटर करता है। इस पोर्टेबल पावरबैंक का डिजाइन भी काफी कूल है। डिवाइस कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से ट्रैवल या फिर वर्क प्लेस के लिए कैरी कर सकते हैं। इसमें ABS बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें USB पोर्ट्स साइड पैनल्स में दिए गए हैं। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। ये ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।

हमारा फैसला

इस पावर बैंक को आप 3 से 4 दिन की ट्रिप पर लेकर जा सकते हैं। खास तौर पर अगर आप कहीं लॉन्ग वेकेशन मनाने जा रहे हैं तो एक इमरजेंसी पावर डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आपके सभी पोर्टेबल गैजेट्स को चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये फास्ट चार्जिंग की सुविधा देता है, जिसकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी