नेक्सस का वायरलेस चार्जर

गूगल ने जल्द ही फैंसी नेक्सस वायरलेस चार्जर व नेक्सस 7 स्लीव्स को बाजार में उतारने की योजना बना ली है। नेक्सस वायरलेस चार्जर की कीमत 3,299 रुपये रखी गयी है। नेक्सस 7 स्लीव्स की कीमत 1,999 रुपये है और यह काले, ग्रे, पीले व लाल रंग में उपलब्ध होगी। जल्द ही यह गूगल प्ले स्टोर की सूची में भी मिलने लगेगी।

By Edited By: Publish:Fri, 17 Jan 2014 01:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2014 01:05 PM (IST)
नेक्सस का वायरलेस चार्जर

नई दिल्ली। गूगल ने जल्द ही फैंसी नेक्सस वायरलेस चार्जर व नेक्सस 7 स्लीव्स को बाजार में उतारने की योजना बना ली है। नेक्सस वायरलेस चार्जर की कीमत 3,299 रुपये रखी गयी है। नेक्सस 7 स्लीव्स की कीमत 1,999 रुपये है और यह काले, ग्रे, पीले व लाल रंग में उपलब्ध होगी। जल्द ही यह गूगल प्ले स्टोर की सूची में भी मिलने लगेगी।

नेक्सस 10 टैबलेट

कंपैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले नेक्सस वायरलेस चार्जर का वजन 105ग्राम और 12.5 मिमी मोटाई होगा। इसमें 9 वाट, 1.8ए एसी अडेप्टर है जो आपके डिवाइस को तुरंत ही चार्ज कर देगा। इसके लिए आपको बस वायरलेस चार्जर पर अपना डिवाइस थोड़ी देर के लिए रखना होगा।

गूगल नेक्सस 5

नेक्सस 7 स्लीव को नियोप्रीन और जिपर के साथ माइक्रोफाइबर कुशन से बनाया गया है। इसका वजन 105 ग्राम है। इसमें एक पॉकेट है ताकि आप अपने एसेसरीज को इसमें रख सकें।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी