गूगल क्रोम का नया वर्जन 30

गूगल क्रोम ने नया वर्जन लॉन्च किया है। गूगल ने नए अपडेट में सर्च बाइ इमेज का फंक्शन जोड़ा है। क्रोम इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी तस्वीर पर राइट क्लिक करेंगे, तो ऑप्शंस में सर्च गूगल फॉर दिस इमेज दिखाई देगा।

By Edited By: Publish:Tue, 08 Oct 2013 01:25 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2013 01:25 PM (IST)
गूगल क्रोम का नया वर्जन 30

नई दिल्ली। गूगल क्रोम ने नया वर्जन लॉन्च किया है। गूगल ने नए अपडेट में सर्च बाइ इमेज का फंक्शन जोड़ा है।

क्रोम इस्तेमाल करने के दौरान किसी भी तस्वीर पर राइट क्लिक करेंगे, तो ऑप्शंस में सर्च गूगल फॉर दिस इमेज दिखाई देगा। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे एक नया टैब खुलेगा, जिसमें इस पिक्चर से संबंधित गूगल सर्च दिखेगा। इसके अलावा एंड्रॉयड के लिए क्रोम 30 में बेसिक गेस्चर फीचर दिया गया है। इसमें यूजर ओपन टैब्स को टॉप टूलबॉर समेत लेफ्ट-राइट स्विच कर सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी