14,990 रुपये में माइक्रोमैक्स कैनवास टर्बो मिनी ए 200

माइक्रोमैक्स ने 14,990 रुपये में माइक्रोमैक्स कैनवास टर्बो मिनी ए 200 स्मार्टफोन लांच किया है और हाल ही में 13,990 रुपये की कीमत पर माइक्रोमैक्स ने कैनवास एक्स एल फैबलेट की घोषणा की थी।

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jan 2014 02:21 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2014 02:21 PM (IST)
14,990 रुपये में माइक्रोमैक्स कैनवास टर्बो मिनी ए 200

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने 14,990 रुपये में माइक्रोमैक्स कैनवास टर्बो मिनी ए 200 स्मार्टफोन लांच किया है और हाल ही में 13,990 रुपये की कीमत पर माइक्रोमैक्स ने कैनवास एक्स एल फैबलेट की घोषणा की थी।

इसमें भी है दम

माइक्रोमैक्स कैनवास टर्बो मिनी में सभी फीचर बिल्कुल पहले लांच कैनवास टर्बो जैसा ही अपडेट किया गया है बस स्क्रीन साइज में अंतर है। कैनवास टर्बो मिनी में 4.7 इंच डिसप्ले है जबकि कैनवास टर्बो का स्क्रीन 5 इंच वाला है। 4.7 इंच स्क्रीन का रिज्योलूशन हाई रखा गया है।

कैनवास टर्बो मिनी में 1.3 जीएचजेड क्वाडकोर एमटी 6582 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4जीबी रोम और 32जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

रूस में माइक्रोमैक्स

एंड्रायड 4.2 जेली बीन पर आधारित कैनवास टर्बो मिनी में लाइट सेंसर, मोशन सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर और ग्रेविटी सेंसर भी है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और जीपीएस भी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी