एलजी का नया स्मार्टफोन ऑप्टिमस जी प्रो

दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन ऑप्टिमस जी प्रो को लांच किया।

By Edited By: Publish:Mon, 18 Feb 2013 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2013 01:30 PM (IST)
एलजी का नया स्मार्टफोन ऑप्टिमस जी प्रो

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन ऑप्टिमस जी प्रो को लांच किया। एलजी ने नये स्मार्टफोन को पेश करते हुए बताया कि यह फुल हाई डिफिनिशन स्क्रीन का स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया में इस हफ्ते और जापान में अप्रैल तक पहुंच जाएगा।

एल जी ऑप्टिमस प्रो की विशेषताएं-

- फुल एचडी, 1080 गुणा 1920 पिक्सल वाला 5.5 इंची डिसप्ले

- 1.7 जीएचजेड क्वाडकोर स्नैपड्रगन 600 प्रोसेसर

- 2 जीबी रैम

- 32 जीबी का स्टोरेज [एसडी कार्ड एक्सपैंडेबल]

- वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के साथ रिमूवेबल 3,140 एमएएच बैटरी

- 13 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा

- एलटीई कनेक्टिविटी के साथ एंड्रायड 4.1.2 पर आधारित

मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस में इस हफ्ते ऑप्टिमस जी प्रो को डिसप्ले के लिए रखा गया है। तो अपने बेसब्र होते दिल को संभालिए और एल जी के इस नये स्मार्टफोन के लिए थोड़ा और इंतजार कीजिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी