ZTE मैक्स एक्सएल स्मार्टफोन 3990 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम और इसकी बैटरी है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 11:19 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 11:30 AM (IST)
ZTE मैक्स एक्सएल स्मार्टफोन 3990 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
ZTE मैक्स एक्सएल स्मार्टफोन 3990 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने अपना नया स्मार्टफोन मैक्स एक्सएल लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 129 डॉलर यानि करीब 8,200 रुपये है। इस फोन की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम और इसकी बैटरी है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 26.6 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है।

जेडटीई मैक्स एक्सएल के फीचर्स:

इस फोन में 6 इंच 1080 पिक्सल आईपीएस फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बात दें कि यह फोन इस बूस्ट मोबाइल पर 28 डॉलर यानि करीब 1,700 रुपये के डिस्काउंट केसाथ 101.99 डॉलर यानि करीब 6,500 रुपये में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें:

iVoomi ने 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, कीमत 3999 रुपये से शुरु

ZTE blade max 3 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

जियोनी M6s Plus स्मार्टफोन लॉन्च, 6020 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम से है लैस

chat bot
आपका साथी