अपने Mi 4 स्‍मार्टफोन की तरह पतला टीवी लेकर आया Xiaomi

जियाओमी ने अपने टीवी लाइन अप को अपडेट करते हुए Mi TV 2S को लांच किया है। फिलहाल यह केवल चीन में उपलब्‍ध है लेकिन भारतीय बाजार में कंपनी की रूचि देखते हुए भारतीय स्‍टोर्स में भी जल्‍द ही इसे उतारा जा सकता है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2015 11:09 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2015 12:14 PM (IST)
अपने Mi 4 स्‍मार्टफोन की तरह पतला टीवी लेकर आया Xiaomi

नई दिल्ली। जियाओमी ने अपने टीवी लाइन अप को अपडेट करते हुए Mi TV 2S को लांच किया है। फिलहाल यह केवल चीन में उपलब्ध है लेकिन भारतीय बाजार में कंपनी की रूचि देखते हुए भारतीय स्टोर्स में भी जल्द ही इसे उतारा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि एमआइ टीवी 2एस पूरी तरह जांच परख कर बनाया गया है, साथ ही इसे स्क्रैच रोधी भी तैयार किया गया है।

एंड्रायड अथॉरिटी से मिले रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा 49 इंच एमआइ टीवी और 40 इंच एमआइ टीवी के बीच की कैटेगरी में यह नया लांच हुआ टीवी रखा जा सकता है। लेटेस्ट डिवाइस का यूएसपी इसका सुपर स्लिम प्रोफाइल है। रिपोर्ट के अनुसार, एल्युमिनियम फ्रेम के साथ टीवी की मोटाई 9.9 मिमी है। इस मोटाई के साथ यह कह सकते हैं कि यह उतना ही पतला है जितना कंपनी का एमआइ 4 स्मार्टफोन। कंपनी ने अन्य डिवाइसेज की तुलना में इसमें काफी बेहतर पिक्चर क्वालिटी और क्लेरिटी डाला है।

यह टीवी क्वाड-कोर एमस्टार 6ए928 एसओसी से लैस है जिसे 2 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट प्राप्त है। यह टीवी एंड्रायड 5.0 ओएस पर आधारित है साथ ही यूकू, बेसटीवी, पीपीटीवी व अन्य प्रीलोडेड एप्स भी हैं।

इसकी कीमत 2,999 सीएनवाइ यानि करीब 30,500 रुपये और सिनेमा एडीशन की कीमत 3,999 सीएनवाइ, करीब 41,000 रुपये रखी गयी है।

कंपनी ने वाटर प्यूरिफायर भी लांच किया है जिसकी कीमत 1,299 सीएनवाइ यानि करीब 13,330 रुपये है। कंपनी का कहना है की वाटर प्यूरिफायर काफी अच्छा है और यह एक दिन में 400 गैलन पानी साफ और शुद्ध कर सकता है।

पर अब तक इन उत्पादों के भारत आने के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

पढ़ें: अब Xiaomi Mi 4i के लिए फ्लैश नहीं बल्कि ओपन सेल!

chat bot
आपका साथी