10,500 रुपये में शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, इन ब्रैंड्स से होगा मुकाबला

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi TV सीरीज के तहत नया और सस्ता टीवी लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 08:00 AM (IST)
10,500 रुपये में शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, इन ब्रैंड्स से होगा मुकाबला
10,500 रुपये में शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, इन ब्रैंड्स से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi TV सीरीज के तहत नया और सस्ता टीवी लॉन्च कर दिया है। शाओमी Mi TV 4A में 32 इंच की डिसप्ले दी गई है। कंपनी का यह अब तक का सबसे सस्ता टेलिविजन है। इसकी कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) रखी गई है। यह एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी शाओमी के टीवी पैच वॉल सिस्टम पर काम करता है। भारतीय बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला माइक्रोमैक्स, फिलिप्स और इंटेक्स जैसे ब्रांड्स से होगा।

फीचर्स:
शाओमी Mi TV 4A प्लास्टिक बॉडी का बना है और इसका वजन 3.9 किलोग्राम है। 32 इंच डिस्प्ले वाले इस टीवी का स्क्रीन रिश्योल्यूशन 768x1366 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज वाला यह टीवी शाओमी के एआई आधारित पैचवॉल सिस्टम के साथ आता है और यूजर के कंटेट देखने के हिसाब से गाइड भी सजेस्ट करता है। इस टीवी में एआई आधारित स्पीच रिकग्निशन भी है। Mi टीवी 4A (32 इंच) में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला एक क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर लगाया गया है। ग्राफिक्स के तौर पर नए टीवी में एक माली-450 MP3 जीपीयू और 1 जीबी रैम से लैस किया गया है। टीवी में 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, यूएसबी पोर्ट, एथरनेट पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और एक AV पोर्ट जैसे फीचर हैं।

माइक्रोमैक्स 32T8280HD 32 इंच के फीचर्स:
कीमत: 14,199 रुपये

माइक्रोमैक्स के इस टीवी पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 8 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है जिसके बाद यह टीवी आपको 6,199 रुपये की कम कीमत पर मिल सकता है। इस टीवी का रिजोल्यूशन 1366X768 HD रेडी है। टीवी के साथ बॉक्स में टीवी यूनिट, यूजर मैनुअल, रिमोट कंट्रोलर, रिमोट कंट्रोलर के लिए बैटरी, क्विक इंस्टॉलेशन गाइड, वॉल माउंट सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें इंटरनेट फीचर्स नहीं दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें पीछे 2 HDMI और पीछे 2 USB कैबल दी गई हैं। दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वीडियो सिस्टम रिसेप्श में PAL, SECAM, NTSC और ऑडियो सिस्मट रिसेप्शन BG, DK, I, M/N दिया गया है। आपको बता दें ई-कॉमर्स साइट पर इस टीवी में 8 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

इंटैक्स एवॉयर सप्लैश प्लस:
कीमत: 14,199 रुपये

इंटैक्स के इस टीवी पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 8 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है जिसके बाद यह टीवी आपको 6,199 रुपये की कम कीमत पर मिल सकता है। इस टीवी का रिश्योल्यूशन 1366X768 HD रेडी है। टीवी के बॉक्स में टीवी रिमोट, 2 AAA बैट्रीज, बेस स्टैंड, वॉल माउंट, यूजर मैनुअल दिया गया है। इसमें 2 HDMI स्लॉट और 2 USB स्लॉट पीछे की तरफ दिए गए हैं। इसमें 178 (H) डिग्री व्यू एंगल, 20-120 W स्पीकर आउटपुट, 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें HD पैनल दिया गया है।

भारत में इन टीवी से होगा मुकाबला:
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मेलबन E32DF2010 HD 32 इंच (12,700 रुपये), MEPL HDL 32 M 5200 32 इंच (12,700 रुपये), TCL L32D2900 HD 32 इंच (13,490 रुपये), माइक्रोमैक्स 32T8280HD 32 इंच (13,990 रुपये), फिलिप्स 32 इंच (12,999 रुपये) और इंटेक्स एवॉयर सप्लैश प्लस 32 इंच (14,199 रुपये) से होगा। 

chat bot
आपका साथी