Xiaomi Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Mi 10 Lite स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 5G सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है (फोटो साभार Xiaomi)

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 12:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 12:58 PM (IST)
Xiaomi Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Mi 10 Lite 5G क्वाड रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपनी Mi 10 सीरीज के तहत Mi 10 और Mi 10 Pro को ही बल्कि एक और स्मार्टफोन Mi 10 Lite को भी लॉन्च कर दिया है। इस लाइट वर्जन में भी यूजर्स को खास फीचर्स के तौर पर 5G सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फोन में पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने Mi 10 सीरीज के तहत तीनों स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया है। लेकिन अन्य देशों में इनके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

Mi 10 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

Mi 10 Lite 5G को यूरोप में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत EUR 349 यानि लगभग 29,200 रुपये है। यह चार कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी ने अभी इसकी सेल डेट और स्टोरेज क्षमता का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि यह मई में सेल के लिए आएगा। जब​कि Mi 10 और Mi 10 Pro अप्रैल में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वैसे बता दें कि चीन में इस सीरीज को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और भारतीय बाजार में ये सीरीज 31 मार्च को लॉन्च की जानी थी जो कि Coronavirus की वजह से फिलहाल कैंसिल कर दी गई है।

Mi 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Mi 10 Lite में 6.57 इंच का एमोलेड ट्रूकलर डिस्प्ले दिया गया है। जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। यह Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता ह। इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,160mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए Mi 10 Lite में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जिसमें यूजर्स को नाइट मोड 2.0, Vlog मोड और Dynamic Skyscaping जैसे फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी