दुनिया का सबसे पतला विंडोज स्मार्टफोन एव्री लांच

जापान की कंपनी यमाडा डेंकी ने नया विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन एव्री फोन लांच किया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 03:20 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 04:12 PM (IST)
दुनिया का सबसे पतला विंडोज स्मार्टफोन एव्री लांच

जापान की कंपनी यमाडा डेंकी ने नया विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन एव्री फोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन का अनलॉक्ड वर्जन करीब 22,000 रुपये में उपलब्ध है। जापान की इस कंपनी ने घोषणा की है कि शुरुआती 3000 फोन के साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड और स्क्रीन प्रोटेक्टर मुफ्त दिए जाएंगे।

यमाडा डेंकी एव्री फोन विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तमाल किया गया है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें ड्यूल-एलइडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसको पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला विंडोज स्मार्टफोन है। इसका साइड प्रोफाइल 6.9 मिलीमीटर है, यानी हैंडसेट आइफोन 6 जितना पतला है।

chat bot
आपका साथी