5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y50 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y50 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और पांच कैमरे दिए गए हैं। ये फोन 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा (फोटो साभार Facebook)

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 01:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 01:32 PM (IST)
5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y50 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y50 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Vivo Y50 को लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी के फेसबुक अकाउंट पर दी गई है। फिलहाल ये स्मार्टफोन कम्बोडिया में लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Vivo Y50 में खास फीचर्स के तौर 5,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

कंपनी के कम्बोडियाई फेसबुक अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार Vivo Y50 आज यानि 6 अप्रैल से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है और ये बुकिंग 11 अप्रैल तक चलेगी। फोन को 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत $249 यानि लगभग 18,950 रुपये है। यह फोन ब्लैक और ब्लू दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Vivo Y50 के फीचर्स की बात करें तो इसमें पंच-होल डिजाइन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक ही स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा। फोन को Qualcomm Snapdragon Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरे के मेगापिक्सल का खुलासा नहीं किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ भारतीय बाजार में Vivo Y11 (2019) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 8,990 रुपये है। ये स्मार्टफोन Vivo India के E-Store समेत सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीददारी के लिए उपलब्ध है। फोन में 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है।

chat bot
आपका साथी