Vivo Y20 का नया रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

Vivo Y20 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 02:28 PM (IST)
Vivo Y20 का नया रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक
Vivo Y20 का नया रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Vivo ने हाल ही में Vivo Y20 के 4GB रैम वाले वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी इसके नए 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 460 और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं Vivo Y20 के नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Vivo Y20 के नए वेरिएंट की कीमत 

Vivo Y20 का नया 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इस वेरिएंट को Purist ब्लू और Obsidian ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस वेरिएंट की बिक्री 24 सिंतबर से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट पर शुरू होगी। 

Vivo Y20 की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का Halo iView एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 460 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यूजर्स को इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Vivo Y20 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने Vivo Y20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा बोके लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में  8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Vivo Y20 की कनेक्टिविटी और बैटरी

Vivo Y20 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। 

Realme Narzo 10 को मिलेगी कड़ी टक्कर

Vivo Y20 बजट सेगमेंट में Realme Narzo 10 को कड़ी टक्कर दे रहा है। Realme Narzo 10 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। Realme Narzo 10 में 720x1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें मौजूद स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी क्षमता के साथ आता है जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है। कम कीमत का होने के बाद वाबजूद Realme Narzo 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी