Vivo T1x भारत में लॉन्च, मिलेंगे 50MP सुपरनाइट कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे बेहतरीन फीचर्स, यहां जानें डिटेल

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन VIVO T1x को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आज यानी 20 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर 4 लेयर कुलिंग सिस्टम 50MP सुपर नाइट कैमरा और 90Hz FHD+ डिस्प्ले मिलता है।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2022 12:23 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2022 12:23 PM (IST)
Vivo T1x भारत में लॉन्च, मिलेंगे 50MP सुपरनाइट कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे बेहतरीन फीचर्स, यहां जानें डिटेल
Vivo T1x Price in India: यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस Pc-Vivo

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo T1x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को 26 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया है। T1x स्मार्टफोन में यूजर्स को 90Hz FHD+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50MP सुपर नाइट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

VIVO T1x के कीमत Vivo T1x भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शंस में आएगा, जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज शामिल है। इस फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप 27 जुलाई  दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेंमाल करने वाले यूजर्स को 1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। 

VIVO T1x के स्पेसिफिकेशंस

Vivo T1x में आपको 6.58 (16.71cm) इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2408×1080 रेजॉल्यूशन, 96% NTSC कलर गैमेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है, जो Adreno 610 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आती है। इसके रैम को 2GB कर एक्सटेंड किया जा सकता है।

फोन में आपको गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 5.0 इंहेंस नेटवर्क कनेक्शन और अल्ट्रा गेम मोड- 4D गेम वाइब्रेशन, गेम पिक्चर-इन-पिक्चर, डू नॉट डिस्टर्ब, स्पोर्ट मोड मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में 4 लेयर कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन में स्लीम और ट्रेंडी डिजाइन मिलता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं फोन का डाइमेंशन 164.26×76.08mm, मोटाई 8.00mm और वजन 182 ग्राम है। बता दें कि यह फोन एंड़्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलता है।

VIVO T1x का कैमरा और बैटरी

Vivo T1x में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का कैमरा और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में आपको सुपरनाइट कैमरा मोड, सुपर नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी और सुपर HDR मोड मिलता है। इस फोन में आपको 8MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें पर्सनलाइज्ड पोट्रेट मोड और AI एडिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। जहां तक बैटरी का सवाल है, इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
chat bot
आपका साथी