मात्र 2,799 रुपये में स्पाइस लाया फायर वन एमआइ-एफएक्स2 स्मार्टफोन

स्पाइस ने फायर वन एमआइ-एफएक्स2, फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सस्ता स्मार्टफोन 2,799 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है, यह कंपनी की इ-कॉमर्स वेबसाइट साहोलिक पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह हैंडसेट, स्पाइस फायर वन एमआइ-एफएक्स1 जो अगस्त में लांच हुआ था, का सक्सेसर है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 14 May 2015 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2015 01:26 PM (IST)
मात्र 2,799 रुपये में  स्पाइस लाया फायर वन एमआइ-एफएक्स2 स्मार्टफोन

स्पाइस ने फायर वन एमआइ-एफएक्स2, फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सस्ता स्मार्टफोन 2,799 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है, यह कंपनी की इ-कॉमर्स वेबसाइट साहोलिक पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह हैंडसेट, स्पाइस फायर वन एमआइ-एफएक्स1 जो अगस्त में लांच हुआ था, का सक्सेसर है।

फायर वन एमआइ-एफएक्स2, डुअल सिम सपोर्टर, फायर ओएस 1.4 पर आधारित, स्मार्टफोन में एलसीडी डिस्प्ले 3.5इंच एचवीजीए (320गुणा480पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इस डिवाइस में 1गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 256 एमबी रैम, जिसे 128एमबी से अपग्रेड किया गया है, 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा को 2मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा को 1.3 मेगापिक्सल पर बढ़ाया गया है।

स्पाइस फायर वन एमआइ-एफएक्स2 में 512 इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, यह डिवाइस टैंगी ऑरेंज, मिडनाइट ब्लैक और एश सिल्वर कलर में उपलब्ध है। फायर वन एमआइ-एफएक्स2 में 3जी कनेक्टिविटी, वाइ-फाइ,एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 3.0 और यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध है।1100एमएएच की बैटरी, 6 घंटे और 30 मिनट का टॉक-टाइम देती है और 2जी नेटवर्क पर 4 दिन का स्टैंडबाय टाइम डिलीवर करती है। इसमें, पहले स्मार्टफोन एमआइ-एफएक्स1 की 1400एमएएच बैटरी से कम कैपेसिटी की बैटरी रखी गई है।

पिछले साल स्पाइस ने फायरफॉक्स ओएस स्मार्टफोन्स की रेंज पेश करते हुए कहा था कि हैंडसेट्स का टारगेट उन यूजर्स तक पहुंच बनाना है, जो कम कीमत पर स्मार्टफोन चाहते हैं।

पढ़ें: नया सस्ता स्मार्टफोन स्पाइस स्टेलर405 हुआ लांच

chat bot
आपका साथी