सोनी लाया बेहतरीन म्यूजिक देने वाला ईयरफोन

इलैक्ट्रानिक कंपनी सोनी ने एक नया ईयरफोन ‘एमडीआर-ईएक्स31बीएन’ लांच किया है। यह ईयरफोन ब्लूटूथ से युक्त नॉईज केंसेलेशन डिवाइस है इसका मतलब है यह आपके आसपास चल रही अनचाही आवाजों को दबाएगा और आपको बेहतर म्यूजिक सुनने का आनंद देगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 06 Jan 2015 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jan 2015 05:01 PM (IST)
सोनी लाया बेहतरीन म्यूजिक देने वाला ईयरफोन

नई दिल्ली। इलैक्ट्रानिक कंपनी सोनी ने एक नया ईयरफोन ‘एमडीआर-ईएक्स31बीएन’ लांच किया है। यह ईयरफोन ब्लूटूथ से युक्त नॉईज केंसेलेशन डिवाइस है इसका मतलब है यह आपके आसपास चल रही अनचाही आवाजों को दबाएगा और आपको बेहतर म्यूजिक सुनने का आनंद देगा।

सोनी द्वारा यह ईयरफोन 5,490 रुपये की कीमत पर लांच किया गया है। इस ईयरफोन को आप मार्केट में किसी रिटेल स्टोर या सोनी के अपने ऑनलाइन स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं।

सोनी एमडीआर-ईएक्स31बीएन ईयरफोन की विशेषताओं के बात करें तो इस ईयरफोन में ब्लूटूथ कनेक्टर, वन-टच एनएफसी कनेक्टिविटी, 13.5एमएम का साउंड ड्राइवर और नॉईज केंसेलेशन सुविधा है। इसके अलावा ईयरफोन के बीचोबीच एक पॉवर बटन भी मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस के साईड में प्ले, पॉज, स्टॉप और अन्य जरूरी फॉक्शन के बटन भी लगे हुए हैं।

कंपनी के अनुसार ईयरफोन को फुल चार्ज करने पर यह आपको कम से कम 10 घंटों का पॉवर बैकअप प्रदान करता है। ईयरफोन के साथ आपको सोनी की ओर से एक माईक्रो-यूएसबी केबल भी मिलेगी। इसके साथ ही यह ईयरफोन आपके फोन से कनेक्ट होकर वॉइस-कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान करता है।

पढ़ें: सोनी लाया दो नए हेडफोन और एक इयरफोन

chat bot
आपका साथी