सोनी लाया एक्सपीरिया जेड4 वी स्मार्टफोन

सोनी ने जापान में एक्सपीरिया जेड4 और ग्लोबली एक्सपीरिया जेड3प्लस की लांच के बाद मंगलवार को एक अन्य हैंडसेट सोनी एक्सपीरिया जेड4वी लांच कर दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2015 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2015 10:18 AM (IST)
सोनी लाया एक्सपीरिया जेड4 वी स्मार्टफोन

सोनी ने जापान में एक्सपीरिया जेड4 और ग्लोबली एक्सपीरिया जेड3प्लस की लांच के बाद मंगलवार को एक अन्य हैंडसेट सोनी एक्सपीरिया जेड4वी लांच कर दिया। यह डिवाइस इन गर्मियों में यूएस में वेरिजोन वेबसाइट द्वारा उपलब्ध होगी। अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है, इसका डिस्प्ले 5.2 इंच क्यूएचडी (1440X2560 पिक्सल) रेजोल्यूशन है। मोबाइल पिक्चर इंजन के लिए ट्रील्यूमिनस डिस्प्ले एक्स रियलटी द्वारा पावर्ड है।

एक्सपीरिया जेड4वी में 64बिट ओक्टा-कोर (क्वाड-कोर 1.5गीगाहर्ट्ज+क्वाड-कोर 2गीगाहर्ट्ज) क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर 3 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। इसको आइपी65/68 रेटिंग मिली है जो इस बात को स्पष्ट करती है कि यह डस्ट-प्रूफ और वाटर-रेजिस्टेंट है।

इस डिवाइस में 20.7 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा एलइडी फ्लैश और एक्समोर आरएस सेंसर के साथ और 5मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी बहुत बड़ी 3000एमएएच है। यह 20 घंटे का टॉकटाइम और 580 घंटे का स्टैंडबाय टाइम 3जी कनेक्टिविटी पर देता है। इसका माप 144.4 गुणा72.3गुणा8.7मिमी और वजन 162 ग्राम है। यह डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगी।

chat bot
आपका साथी