4 जीबी रैम और 5000 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो

सैमसंग ने कुछ महीनो पहले ही गैलेक्सी ए9 लांच किया था। अब खबर है की इस कंपनी द्वारा गैलेक्सी ए9 प्रो लाया गया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 01 Apr 2016 12:58 PM (IST) Updated:Fri, 01 Apr 2016 05:58 PM (IST)
4 जीबी रैम और 5000 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो

सैमसंग ने कुछ महीनो पहले ही गैलेक्सी ए9 लांच किया था। अब खबर है की इस कंपनी द्वारा गैलेक्सी ए9 प्रो लाया गया है| यह स्मार्टफोन चीन की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 3,499 चीनी युआन (करीब 35,700 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो ड्यूल सिम सपोर्ट वाले सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (एसएम-ए9100) में गैलेक्सी ए9 की तुलना में बेहतर रियर कैमरा, ज्यादा रैम और बड़ी बैटरी है। बाकी सारे स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ए9 जैसे ही हैं। गैलेक्सी ए9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 'प्रो' वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 5000 एमएएच बैटरी है जबकि ए9 में 3 जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी थी।

पढ़ें, 14 भाषाओं में प्री-रिकॉर्डेड मैसेज फीचर के साथ Samsung ने उतारा अपना यह बजट स्मार्टफोन

यह हैंडसेट प्रीमियम गैलेक्सी हैंडसेट गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6 की तरह ही मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी से डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है। फोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है।
इसके साथ ही फोन में अन्य आकर्षक फीचर्स भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिनमें वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
सैमसंग पे सपोर्ट के साथ फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन व्हाइट और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी