Samsung ने उतारा 1.0-Micron के साथ 16MP स्मार्टफोन कैमरा सेंसर

सैमसंग ने इस साल पहले ही फ्रंट कैमरा के लिए 8एमपी RWB (Red White Blue) कैमरा सेंसर लांच किया था जोकि इसके ट्रेडमार्क से युक्त ISOCELL technology पर आधारित था।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:14 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:16 PM (IST)
Samsung ने उतारा  1.0-Micron के साथ 16MP स्मार्टफोन कैमरा सेंसर

सैमसंग ने इस साल पहले ही फ्रंट कैमरा के लिए 8एमपी RWB (Red White Blue) कैमरा सेंसर लांच किया था जोकि इसके ट्रेडमार्क से युक्त ISOCELL technology पर आधारित था। अब इस साउथ कोरियन कंपनी ने मोबाइल डिवाइसेज के लिए 1.0-micron पिक्सल के साथ 16एमपी CMOS इमेज सेंसर लांच किया है। सैमसंग ने कहा कि नए S5K3P3 16एमपी इमेज सेंसर्स मोबाइल निर्माताओं के लिए उपलब्ध है।

सैमसंग ने बल दिया कि नया मॉड्यूल का माप 5mm से कम है और यह मोबाइल निर्माताओं को छोटे से छोटा कैमरा प्रोट्रूश़न करने की इजाजत देता है। सैमसंग का दावा है कि नया इमेज सेंसर यूजर्स को हाइर कलर फडेलटी के साथ, यहां तक खराब रोशनी की दशा में भी और कम विजिबल शोर के साथ इमेज क्लिक करना अलाउ करेगा।

नया इमेज सेंसर के लिए कंपनी ने कहा है कि “यह छोटा पिक्सल एक इमेज सेंसर मॉड्यूल के पूरे साइज और हाइट को कम कर देता है।“

सैमसंग के अनुसार, अभी उपलब्ध 1.12-micron पिक्सल की तुलना में, नया 16 एमपी इमेज सेंसर मॉड्यूल की पूरी हाइट को 20 प्रतिशत तक कम कर देता है।

chat bot
आपका साथी