Samsung ने लॉन्च किया नया 50MP इमेज सेंसर, लो-लाइटिंग में क्लिक कर पाएंगे शानदार इमेज

Samsung के नए सेंसर का मुकाबला सोनी के IMX689 सेंसर से होगा। पिछले काफी लंबे वक्त से प्रीमियम स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल होता रहा है। (फोटो साभार Samsung)

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 12:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 12:17 PM (IST)
Samsung ने लॉन्च किया नया 50MP इमेज सेंसर, लो-लाइटिंग में क्लिक कर पाएंगे शानदार इमेज
Samsung ने लॉन्च किया नया 50MP इमेज सेंसर, लो-लाइटिंग में क्लिक कर पाएंगे शानदार इमेज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपना नया 50MP कैमरा सेंसर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम Samsung ISOCELL GN1 दिया है। Samsung का यह पहला सेंसर है, जिसमें सबसे तेज ऑटो-फोकसिंग के लिए dual-pixel autofocus और Tetracell pixel-binning का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है इस कॉम्बिनेशन के साथ लो-लाइट में बेहतरीन इमेज क्वॉलिटी वाली फोटो क्लिक की जा सकेगी। साथ ही डिवाइस को दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें बड़े पिक्सल और सेंसर साइज 1/1.31 इंच का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि GN1 इमेज सेंसर का परफॉर्मेंस कमाल का रहेगा और इसमें यूजर्स को डीएसएलआर कैमरे की तरह की ऑटो फोकस स्पीड मिलेगी।

Samsung के नए सेंसर में 1.2μm का पिक्सल साइज दिया गया है, जो हाई-रिज्यूल्यूशन वाली चिप में पाया जाता है। इस सेंसर का पिछले कुछ सालों में काफी यूज किया जाता रहा है। सैमसंग के नए सेंसर का मुकाबला सोनी के नए IMX689 सेंसर से होगा। Sony के सेंसर का इस्तेमाल आपको  OPPO X2 स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएगा। इसमें 48MP के साथ 1.22μm का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग का सेंसर 12 पिक्सल के साथ चार पिक्सेल वाले 12.5-मेगापिक्सेल फोटो ले सकेगा।

GN1 में 100 मिलियन फेस डिडेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) के साथ बेस्ट क्लॉस ऑटो फोकसिंग मिलेगा। इसकी डुअल पिक्सेल टेक्नोलॉजी दो फोटोडायोड्स को एक साथ रखती है जो फेज डिटेक्शन के लिए अलग-अलग एंगल से लाइट लेता है। सैमसंग ने इससे पहले साल 2019 में पहली बार 108MP का मोबाइल इमेंज सेंसर पेश किया था जिसे Samsung Galaxy S20 Ultra में उपयोग किया गया था। लेकिन इसमें ड्यूल पिक्सल टेक्नोलॉजी नहीं थी। इसकी वजह से ऑटो फोकसिंग के लिहाज से डिवाइस स्ट्रगल करती दिखती थी। लेकिन कंपनी जल्द इस कमी को पूरी करेगी। सैमसंग नए सेंसर का प्रोडक्शन अगले माह से बड़े पैमाने पर करेगी, जिसे जल्द फोन में उपलब्ध कराया जाएगा। 

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी