Samsung ने पेश किया UV Sterilizer, मोबाइल, चश्मे समेत एक्सेसरीज कर सकेंगे सैनिटाइज

ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन्स चश्मे ईयरबड्स आदि को सैनिटाइज कर सकते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:57 AM (IST)
Samsung ने पेश किया UV Sterilizer, मोबाइल, चश्मे समेत एक्सेसरीज कर सकेंगे सैनिटाइज
Samsung ने पेश किया UV Sterilizer, मोबाइल, चश्मे समेत एक्सेसरीज कर सकेंगे सैनिटाइज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई इल्केट्रॉनिक्स गैजेट्स और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Samsung ने UV Sterilizer पेश किया है। ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन्स, चश्मे, ईयरबड्स आदि को सैनिटाइज कर सकते हैं। पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। जिसकी वजह से हमें बार-बार अपने हाथों को धोना पड़ता है। साथ ही, सैनिटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है, ताकि इस खतरनाक वायरस से बच सके।

Samsung ने अपने इस UV Sterilizer को Samsung C&T के तहत बनाया है जो कि Samsung मोबाइल एक्सेसरीज पार्टनरशिप प्रोग्राम का हिस्सा है। इस डिवाइस को कंपनी ने सेलेक्टेड ऑनलाइन पार्टनर्स और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया है। यह डिवाइस तेजी से (महज 10 मिनट में) स्मार्टफोन्स, ईयरबड्स जैसे एक्सेसरीज को डिसइंफेक्ट कर सकता है।

कंपनी के दावे के मुताबिक, ये UV Sterilizer 99 फीसद तक बैक्टेरिया और जर्म्स को डिसइंफेक्ट कर सकता है। जिनमें E.coli, Staphylococcus aureus और Canadida albicans जैसे बैक्टेरिया शामिल हैं। इस UV Sterilizer को दो सर्टिफिकेशन इंस्टीट्यूट्स Intertek और SGS का सर्टिफिकेशन मिला है। UV Sterilizer के फीचर्स की बात करें तो ये ड्यूल UV लाइट्स पर काम करता है जो कि टॉप और बॉटम सर्फेस के जर्म्स को डिसइंफेक्ट कर सकता है। ये काफी स्लीक और मिनिमल डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से आप इस UV Sterilizer को अपने घर में कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

इस UV Sterilizer को ऑपरेट करना बेहद आसान है। इसमें सिंगल बटन कंट्रोल दिया गया है। यानी कि एक ही बटन को प्रेस करके आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं। बटन को प्रेस करते ही ये डिवाइस पावर ऑन हो जाता है, जिसके बाद इसके ऊपर और नीचे की तरफ लगे हुए UV लाइट्स काम करने लगते हैं और इसमें रखे गए डिवाइस या एक्सेसरीज सैनिटाइज होने लगते हैं। इसे इस्तेमाल करते समय इसके बॉक्स की तरह बंद करके रखना होता है। 10 मिनट तक किसी भी डिवाइस को इसमें रखने के बाद वो डिवाइस या एक्सेसरीज सैनिटाइज हो जाता है। यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसमें रखे डिवाइस भी इसकी वायरलेस चार्जिंग फीचर की मदद से चार्ज हो जाते हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी