सैमसंग गैलेक्सी S7 जल्द होगा लांच, जाने इसके शानदार फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 का कई उपभोक्ताओं को बेसब्री से इंतजार है। हाल के दिनों में इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2015 10:59 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2015 11:23 AM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी S7 जल्द होगा लांच, जाने इसके शानदार फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S7 का कई उपभोक्ताओं को बेसब्री से इंतजार है। हाल के दिनों में इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। कुछ दिन पहले ही यह खबर दी गई ​है कि इस फोन को जनवरी में ही लांच किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S7 के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इसकी बॉडी मैगनेशियम अलॉय फ्रेम पर बनी होगी। साथ ही गैलेक्सी S7 का बैक पैनल ग्लास का होगा, जो कि पिछले डिवाइस गैलेक्सी एस6, गैलेक्सी एस6 ऐज+ और गैलेक्सी नोट 5 में भी देखने को मिला है। मैगनेशियम अलॉय फ्रेम डिवाइस को प्रीमियम लुक देता है।

यह भी पढ़ें,सैमसंग गैलेक्सी S6 Edge प्लस: महंगा है पर विशेष है यह डिवाइस

फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S7 में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए ईएसएस तकनीक द्वारा 9018क्यू2एम आॅडियो चिप दिया गया है। इस चिप में 129 डीबी सिग्नल टू नाॅइस फीचर उपलब्ध होगा।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S7 में प्रेशर सेंसिटिव टच डिसप्ले तकनीक का उपयोग किया गया है, जो कि एपल के 3डी टच फीचर के समान है।ऐसा भी दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S7 में 20-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

chat bot
आपका साथी