भारत में सैमसंग ने घटायी गैलेक्‍सी एस4 की कीमत

भारत में सैमसंग के गैलेक्‍सी एस4 की कीमत में 4,000 रुपये की कमी कर दी गयी है। सैमसंग गैलेक्‍सी एस4 स्‍मार्टफोन की कीमत 3,900 रुपये है जो अब 17,999 रुपये पर उपलब्‍ध है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 17 Feb 2015 01:58 PM (IST) Updated:Tue, 17 Feb 2015 02:03 PM (IST)
भारत में सैमसंग ने घटायी गैलेक्‍सी एस4 की कीमत

नई दिल्ली। भारत में सैमसंग के गैलेक्सी एस4 की कीमत लगभग 4,000 रुपये कम कर दी गयी है। सैमसंग गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन की कीमत में 3,900 रुपये की कटौती की गयी है अब यह स्मार्टफोन 17,999 रुपये पर उपलब्ध है।

इससे पहले भारत में यह 21,990 रुपये पर उपलब्ध था, वहीं वर्ष 2013 में लांचिंग के वक्त इसकी कीमत 41,550 रुपये थी।

गैलेक्सी एस4 में एक्सवाइनोस चिपसेट लगा है और अब इसे लॉलीपॉप अपडेट भी मिलना शुरू हो गया है।

इसके अलावा इसमें 1080 गुणा 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का सुपर एमोल्ड कैपसिटीव टचस्क्रीन है। साथ ही इसमें 1.6 जीएचजेड ऑक्टज्ञ-कोर एक्सवाइनोस 5 सीपीयू, 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के सहारे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी भी डाली गयी है।

पढ़ें: बेहतर फैबलेट है सैमसंग गैलेक्सी नोट 4

chat bot
आपका साथी