Samsung Galaxy S20 FE का 256GB मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 FE को हाल ही में भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 256GB मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है और यह 17 अक्टूबर यानि आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:08 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:15 AM (IST)
Samsung Galaxy S20 FE का 256GB मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S20 FE का 256GB स्टोरेज मॉडल भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च ​कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानि 17 अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें कि अभी तक यह स्मार्टफोन केवल 128GB स्टोरेज में ही उपलब्ध था। Galaxy S20 FE को यूजर्स दो स्टोरेज वेरिएंट और पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Samsung Galaxy S20 FE (256GB): कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy S20 FE के 256GB स्टोरेज मॉडल को भारत में 53,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह क्लाउड नेवी कलर में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानि 17 ​अक्टूबर से शुरू होगी। यूजर्स इसे Samsung.com के अलावा लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। प्री-बुकिंग के बाद फोन की सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी। वैसे बता दें कि इसका 128GB मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है और इसकी कीमत 49,999 रुपये है। इसके साथ यूजर्स HDFC Bank कार्ड पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S20 FE (256GB): स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy S20 FE एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे octa-core Exynos 990 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 12MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो शूटर दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy S20 FE में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी