Samsung Galaxy Note 10,Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, 12GB तक रैम समेत पढ़ें सभी जानकारी

Samsung ने न्यू यॉर्क Galaxy अनपैक्ड इवेंट में अपनी दो Galaxy डिवाइसेज Samsung Galaxy Note 10Galaxy Note 10+ को लॉन्च कर दिया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 11:14 AM (IST)
Samsung Galaxy Note 10,Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, 12GB तक रैम समेत पढ़ें सभी जानकारी
Samsung Galaxy Note 10,Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, 12GB तक रैम समेत पढ़ें सभी जानकारी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने न्यू यॉर्क Galaxy अनपैक्ड इवेंट में अपनी दो Galaxy डिवाइसेज को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Note 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ S Pen का अनुभव एक कॉम्पैक्ट तरीके से होगा। वहीं, 6.8 इंच का Samsung Galaxy Note 10+ नोट फैमिली में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले ऑफर करता है। Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की कई स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं। इसमें डिस्प्ले, बैटरी साइज, रैम और इंटरनल स्टोरेज में अंतर देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ डिस्प्ले और वेरिएंट: Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ दोनों में ही डायनामिक AMOLED पेनल्स के साथ HDR10+ सपोर्ट मिलता है। Galaxy Note 10 इंटरनेशनल बाजार में सिंगल LTE वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में मिलेगा। सैमसंग के होम बाजार में 5G वेरिएंट भी मिलेगा। इसमें 12GB रैम उपलब्ध होगी। Galaxy Note 10 में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। Galaxy Note 10+ में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मौजूद है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12GB रैम और 256GB या 512GB की बिल्ट इन स्टोरेज मौजूद है। इसके 5G वेरिएंट साऊथ कोरिया में उपलब्ध होगा। 

Introducing next-level power: #GalaxyNote10 is here, that’s like a computer, a gaming console, a film studio, and an intelligent pen, all in one device. Pre-book and get Galaxy Watch Active at ₹9,999/- and ₹6000 cashback. https://t.co/pBZX5JShRX" rel="nofollow pic.twitter.com/EoBXniYS7u

— Samsung India (@SamsungIndia) August 8, 2019

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ तीन कलर्स: Auro Glow, Aura White, और Aura Black में उपलब्ध होंगे। Galaxy Note 10 जिसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है, यह रेड और पिंक कलर विकल्प में भी उपलब्ध होगा। बड़ा Galaxy Note 10+ जो 4300mAh बैटरी के साथ आता है, ब्लू कलर विकल्प में भी उपलब्ध होगा। ध्यान रहे, सभी कलर्स सभी मार्केट में उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए भारत में ये फोन्स किस कलर में उपलब्ध होंगे, इसके लिए हमें इंडिया लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ कीमत: Note 10 $949 (करीब Rs. 67,400) और Note 10+ 256GB वेरिएंट $1,099 (करीब Rs. 78,100) और 512GB वेरिएंट $1,199 (करीब Rs. 85,200) में आएगा। दोनों मॉडल्स यूएस में प्री-आर्डर के लिए आज से ही उपलब्ध होंगे और इनकी शिपिंग 23 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, Samsung Galaxy Note 10+ 5G 256GB मॉडल की कीमत $1,299.99 (करीब Rs. 92,300) और 512GB स्टोरेज वर्जन की कीमत $1,399.99 (करीब Rs. 97,400) है। ये यूएस में Verizon के जरिए प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी शिपिंग 23 अगस्त से शुरू होगी।

Samsung Galaxy Note 10 and Galaxy Note 10+ स्पेसिफिकेशन्स: दोनों फोन्स में हैडफ़ोन जैक मौजूद नहीं है। दोनों फोन्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, Gyro सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, RGB लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजदू है। Galaxy Note 10 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मौजूद है। इसके साथ 12MP वाइड एंगल लेंस के साथ इमेज स्टेबलाइजेशन और 77 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मौजूद है। तीसरा लेंस 16MP का है, जिसमें अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मौजूद है। इस ट्रिपल कैमरा के अलावा, Galaxy Note 10+ में रियर पर अतिरिक्त सेंसर दिया गया है। samsung इसे VGA सेंसर DepthVision का नाम दे रहा है। इससे आप ऑब्जेक्ट्स का 3D स्कैन कर पाएंगे। Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ के फ्रंट में 10MP कैमरा के साथ ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। Samsung Galaxy Note 10+ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी