7,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M51 में दमदार बैटरी ही नहीं बल्कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:37 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 12:52 PM (IST)
7,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
7,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M51 का भारतीय यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब कंपनी ने यूजर्स के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है जो कि 115 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि भारत से पहले Samsung Galaxy M51 को जर्मनी में लॉन्च किया जा चुका है। 

Samsung Galaxy M51 की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M51 को इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Samsung Galaxy M51 के साथ मिलेंगे खास ऑफर्स

Samsung Galaxy M51 पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह ऑफर केवल Amazon पर ही उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M51 की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी की दावा है कि फोन में उपयोग की गई बैटरी 115 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। 

Samsung Galaxy M51 का कैमरा

Samsung Galaxy M51 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। वहीं इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में प्री-लोडेड कैमरा फीचर्स के तौर पर स्लो मोशन वीडियो, 4K वीडियो, AR Doodle और AR Emoji शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी