32 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ pTron Bassbuds Sports TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

pTron Bassbuds Sports TWS earbuds को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकेगा। ईयरबड्स तीन कलर ऑप्शन Inspiring Yellow Blooming Blue और Classic Black में आता है। इसमें एक सिक्योर ड्यूल लॉक फंक्शन का सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 05:24 AM (IST)
32 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ pTron Bassbuds Sports TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह pTron Earbuds की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड pTron ने आज यानी 24 मई 2021 को भारत में नये वायरलेस ईयर को लॉन्च कर दिया है। यह Bassbuds Sports ईयरबड्स हैं। इनकी कीमत 999 रुपये हैं। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकेगा। ईयरबड्स तीन कलर ऑप्शन Inspiring Yellow, Blooming Blue और Classic Black में आता है। इसमें  एक सिक्योर ड्यूल लॉक फंक्शन दिया गया है।

ईयरबड्स में मिलेगी 32 घंटों की बैटरी लाइफ

ईयरबड्स एक इन-ईयर फिट सपोर्ट के साथ आएगा। इसे ओवर द हुक की मदद से आसानी से कानों में होल्ड किया जा सकेगा। इस ईयरबड्स में चार्जिंग केस के साथ 32 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलता है। pTron के इन ईयरबड्स को एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। 

pTron ईयरबड्स की कनेक्टिवटी 

pTron के वायरलेस ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इसे USB C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस ईयरफोन में IPX4 वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है। वायरलेस ईयरबड्स में 10 मीटर की कनेक्टिविटी दी गई है। मतलब इसे 10 मीटर दूर से कनेक्ट किया जा सकेगा। pTron ईयरबड्स एक 6mm ड्राइवर सपोर्ट के साथ आएगा। यह ईयरबड्स Hi-Fi स्टीरियो के साथ डीप बेस का सपोर्ट दिया गया है।

Bassbuds Sports ईयरबड्स में मिलेगा Google Assistant का सपोर्ट 

pTron के लेटेस्ट लॉन्च ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट की मदद से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही इसमें ऑडियो कंट्रोल जैसे कॉल, ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल, ड्यूल माइक, सोलो बड्स का सपोर्ट मिलेगा। Ptron Bassbuds Sports ईयरफोन में क्लियर स्मार्ट कॉल्स एक्सपीरिंयस मिलेगा। इसमें स्मार्ट कंट्रोल्स एचडी कॉल्स फीचर दिया गया है। साथ ही Siri और Google Assistant सपोर्ट भी उपलब्ध है। यह टेलर्ड फिट कंफर्ट के साथ पेश किए गए हैं जिन्हें कानों में आसानी से लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी