POCO M2 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

POCO M2 Pro स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:22 PM (IST)
POCO M2 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
POCO M2 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M2 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन तीन कलर वेरिएंट ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है। साथ ही फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+ 128GB में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन वाले फोन की कीमत 14,999 रुपए है, जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले वेरिएंट को 16,999 रुपए में पेश किया है। फोन की बिक्री आगामी 14 जुलाई से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

POCO M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

POCO M2 Pro स्मार्टफोन  में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। अगर डिजाइन की बात करें, तो फोन में डुअल टोन डिजाइन मिलेगी। फोन के रियर और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। POCO M2 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड 10 पॉवर्ड होगा।  

फोन के रियर पैनल पर 48MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आएगा। वहीं सेकेंडरी कैमरे के लिए 8MP लेंस मिलेगा। साथ ही माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP कैमरा ऑफर किया गया है। इसके अलावा 2MP का एक अन्य कैमरा दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का इन-स्क्रीन AI Selfie कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी स्लो मोशन और नाइट मोड के साथ आता है। 

POCO M2 Pro स्मार्टफोन में MIUI इंटरफेस मिलेगा। अगर स्पेस की बात करें, तो इसमें 512GB का इनबिल्ट डेडीकेटेड स्लॉट मिलेगा। फोन नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-सी, 4G LTE मिलेगी। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी ऑफर की जा रही है, जोज 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी