पैनासोनिक P50 Idol, P65 Flash बजट स्मार्टफोन भारत में लांच

पैनासोनिक इंडिया ने थोड़े लम्बे समय के बाद अब त्यौहार के सीजन में अपनी P सीरीज का विस्तार करते हुए P50 आइडल और P65 फ्लैश बजट स्मार्टफोन लांच किए हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2015 12:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2015 01:00 PM (IST)
पैनासोनिक P50 Idol, P65 Flash बजट स्मार्टफोन भारत में लांच

पैनासोनिक इंडिया ने थोड़े लम्बे समय के बाद अब त्यौहार के सीजन में अपनी P सीरीज का विस्तार करते हुए P50 आइडल और P65 फ्लैश बजट स्मार्टफोन लांच किए हैं। पैनासोनिक P50 आइडल और पैनासोनिक P65 फ्लैश जल्द ही मार्केट में क्रमशः 6,790 और 8,290 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।

पैनासोनिक P50 आइडल और P65 फ्लैश स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों ही हैंडसेट एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। इन स्मार्टफोन्स में 1.3ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। दोनों ही हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

पैनासोनिक P50 आइडल और P65 फ्लैश 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएंगे।

दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन में थोड़ा बहुत फर्क है जिसमें, पैनासोनिक P50 आइडल में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जबकि पैनासोनिक P65 फ्लैश में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। पैनासोनिक P50 आइडल और पैनासोनिक P65 फ्लैश क्रमश: 2150 एमएएच और 2910 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे।

chat bot
आपका साथी