OnePlus Nord 3 5G: 80W फास्ट चार्ज, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

OnePlus Nord 3 5G Price and Features वनप्लस ने भारत में OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस का यह फोन 33999 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। इस लेटेस्ट फोन के हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक 9000 प्रोसेसर 50MP प्राइमरी सेंसर 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 16GB रैम और 80W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।

By Subhash GariyaEdited By: Publish:Wed, 05 Jul 2023 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jul 2023 07:42 PM (IST)
OnePlus Nord 3 5G: 80W फास्ट चार्ज, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
OnePlus Nord 3 5G Launched in India with 80W fast charge 5000mah battery check price and specs

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस ने भारत में दो अफोर्डेबल फोन OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G और वायरलेस इयरबड्स Nord Buds 2r को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के OnePlus Nord 3 5G का भारत में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस फोन को मीडियाटेक के पावरफुल प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord 3 5G की कीमत और सेल ऑफर्स

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को भारत में कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। वनप्लस के इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये और दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 37,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन - टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन में उतारा गया है।

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन के साथ 2799 रुपये की कीमत वाले OnePlus Nord Buds फ्री मिलेंगे। इसके साथ ही ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही जियो यूजर्स को 4,500 रुपये तक के बेनिफिट मिलेगा। इसके साथ ही वनप्लस बॉयर्स को 6 महीने के लिए YouTube Premium और 100GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर करेगी।

OnePlus Nord 3 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर 50MP+8MP+2MP रियर कैमरा सेटअप 16MP फ्रंट कैमरा 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज 5000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्ज

वनप्लस के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के करता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.5 प्रतिशत है।

वनप्लस के इस फोन को मीडियाटेक Dimensity 9000 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर को 3.05GHz पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए फोन में Mali G70MC10 जीपीयू दिया गया है। वनप्लस का यह फोन 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Nord 3 का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ रियर पैनल में 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिं सपोर्ट करता है। अच्छी खबर है कि आपको फोन के बॉक्स के साथ चार्जिंग एडप्टर भी मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ आएगा।

chat bot
आपका साथी