Nubia Play 5G स्मार्टफोन 144Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्ध

Nubia ने अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Play 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें 144Hz एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो​ कि शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा (फोटो साभार Nubia)

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 12:14 PM (IST)
Nubia Play 5G स्मार्टफोन 144Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्ध
Nubia Play 5G स्मार्टफोन 144Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा है कि फोन निर्माता कंपनी Nubia जल्द ही अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है, जिसमें यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। वहीं अब कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आखिरकार Nubia Play 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 144Hz एमोलेड डिस्प्ले है जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स को व्यूइंग एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है। आइए जानते हैं Nubia Play 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Nubia Play 5G की कीमत और उपलब्ध​ता

Nubia Play 5G को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और वहां यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है, जिसके बाद 24 अप्रैल से फोन की डिलीवरी शुरू होगी। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराएगी। कीमत पर नजर डालें तो 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,400 यानि लगभग 26,030 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,700 लगभग 29,030 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,000 लगभग 32,645 रुपये है। 

Nubia Play 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nubia Play 5G में 1080 × 2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.65 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 144Hz रिफ्रेश और 20:9 एमोलेड स्क्रीन मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है और इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए Nubia Play 5G में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन में Sony IMX582 सेंसर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 12MP का है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 30W यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दी गई है। 

chat bot
आपका साथी