नोकिया लाया ‘नोकिया एन1 टैबलेट’

नोकिया द्वारा एक नया टैबलेट ‘नोकिया एन1’ प्रस्तुत किया गया है। कहा जा रहा है कि यह टैबलेट हूबहू एपल के आईपैड एयर जैसा दिखता है। इस 7.9 इंच के टैबलेट में लेटेस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ-साथ ‘नोकिया जेड’ लांचर भी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 10:44 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 10:53 AM (IST)
नोकिया लाया ‘नोकिया एन1 टैबलेट’

नई दिल्ली। आखिरकार नोकिया ने अपने ट्विटर पोस्ट पर डाली गई रहस्यमयी तस्वीर के ऊपर से पर्दा उठा दिया है। ताज्जुब की बात है कि माइक्रोसॉफ्ट के नीचे काम करने वाली कंपनी नोकिया, जिसने हाल ही में लांच किए गए लूमिया 535 स्मार्टफोन से अपना नाम तक खो दिया था, उस कंपनी ने अब एक नया डिवाइस लाने की घोषणा की है।

नोकिया द्वारा एक नया टैबलेट ‘नोकिया एन1’ प्रस्तुत किया गया है। कहा जा रहा है कि यह टैबलेट हूबहू एपल के आईपैड एयर जैसा दिखता है। इस 7.9 इंच के टैबलेट में लेटेस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ-साथ ‘नोकिया जेड’ लांचर भी है।

यह खबर काफी आश्चर्यजनक लग रही है कि एक ऐसी कंपनी जो खत्म होने की कगार पर थी उसने अचानक एक टैबलेट प्रस्तुत किया और वो भी एपल कंपनी की आईपैद सीरीज को टक्कर देता हुआ। इस टैबलेट को ‘फॉक्सकॉन’ कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है जिसे सबसे पहले चीन में 249 डॉलर की कीमत पर लांच किया जाएगा।

सूचना के अनुसार इसे बनाने के लिए अल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया एन1 टैबलेट में 2.3 गीगा हर्ट्ज इंटेल 64-बिट एटम जेड3580 प्रोसेसर, 2जीबी एलपीडीडीआर3, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 सुरक्षा व 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

नोकिया एन1 टैबलेट का वजन 318 ग्राम बताया गया है व यह डिवाइस 6.9एमएम मोटा है जो कि एक पतले टैबलेट की श्रेणी में गिना जा सकता है।

फिलहाल यह टैबलेट कब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अएगा और फिर इसके बाद कितने समय में भारत में कदम रखेगा इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पढ़ें: नोकिया टैग के बिना पहला लूमिया फोन

chat bot
आपका साथी