32 जीबी स्टोरेज के साथ नोकिया ने लांच किया ड्यूल सिम फोन, कीमत 3869 रुपये

माइक्रोसॉफ्ट भारत में अपना नोकिया 230 ड्यूल सिम लेकर आ गया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2015 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2015 05:34 PM (IST)
32 जीबी स्टोरेज के साथ नोकिया ने लांच किया ड्यूल सिम फोन, कीमत 3869 रुपये

माइक्रोसॉफ्ट भारत में अपना नोकिया 230 ड्यूल सिम लेकर आ गया है। इंटरनेट को सपोर्ट करने वाला यह फीचर फोन 3,869 रुपये में कंपनी की आधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इन हैंडसेट को 'प्रीमियम क्वालिटी इंटरनेट फीचर फोन' का तमगा दिया है। नोकिया 230 और नोकिया 230 ड्यूल सिम की सबसे बड़ी खासियत 2 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे हैं। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट सेंडब्लास्टेड एल्यूमीनियम कवर के साथ आते हैं।

पढ़ें, स्मार्टफोन में आ गया है वायरस, ऐसे करें रिमूव

दोनों ही फोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ सिम कार्ड स्लॉट का है। नोकिया 230 ड्यूल सिम में दो सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। दोनों ही हैंडसेट में यूजर माइक्रो-सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे और यह नोकिया सीरीज 30+ ओएस पर चलेंगे।
नोकिया 230 और नोकिया 230 ड्यूल सिम में 2.8 इंच के क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले हैं। इनमें 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद हैं। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो हैंडसेट में जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ वी3.0, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद हैं।

पढ़ें, एक बटन दबाकर मुसीबत में पुलिस को बुलाएं, आपके फोन में होगा ये फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने इन हैंडसेट में 1200 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है। दावा किया गया है कि यह 23 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। ड्यूल-सिम मॉडल की बैटरी 22 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल सिम वेरिएंट 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। नोकिया 230 का डाइमेंशन 124.6x53.4x10.9 मिलीमीटर है और वजन 92 ग्राम। दोनों ही हैंडसेट ग्लॉसी ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी