लांच हुआ लूमिया का सीरीज का सबसे सस्‍ता डिवाइस 'लूमिया 430'

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया 430 डुअल सिम वर्जन की घोषणा की है। 70 डॉलर यानि 4,300 रुपये में उपलब्‍ध होने वाला यह लूमिया स्‍मार्टफोन के सीरीज में अब तक का सबसे अफार्डबल डिवाइस है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2015 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2015 09:05 PM (IST)
लांच हुआ लूमिया का सीरीज का सबसे सस्‍ता डिवाइस 'लूमिया 430'

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया 430 डुअल सिम वर्जन की घोषणा की है। 70 डॉलर यानि 4,300 रुपये में उपलब्ध होने वाला यह लूमिया स्मार्टफोन के सीरीज में अब तक का सबसे अफार्डबल डिवाइस है।

इसमें विंडोज फोन 8.1 और लूमिया डेनिम अपडेट प्रीलोडेड होगा। यह सबसे सस्ता लूमिया डिवाइस होगा जिसे विंडोज 10 से अपग्रेड किया जाएगा। यह अपडेट इस वर्ष के बाद मिलने की उम्मीद है। इसमें एमएस ऑफिस प्रीलोडेड है, इससे कोई भी इसमें वर्ड डॉक्यूमेंट्स, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, एक्सेल स्प्रेडशीट्स आदि एक्सेस कर सकता है।

लूमिया 430 डुअल सिम में 4 इंच का डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, 1.2जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2 एमपी का रियर व 0.3एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 1500 एमएएच की बैटरी भी डाली गयी है।

यह काले और चमकीले नारंगी रंग में आएगा और यह अप्रैल से रूस, कजाकिस्तान, यूक्रेन, एपैक, आइमिया और बेलारूस के बाजारों में उपलब्ध होगा। सभी बाजारों में इस डिवाइस के मूल्य में थोड़ा सा अंतर है।

पढ़ें: बाजार में आने वाले हैं माइक्रोसॉफ्ट के दो जबरदस्त फोन

chat bot
आपका साथी