Move to Jagran APP

बाजार में आने वाले हैं माइक्रोसॉफ्ट के दो जबरदस्त फोन

बजट स्मार्टफोन के व्यापार में माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया कदम बढ़ाते हुए दो नए डिवाइस की घोषणा की है। ये हैं माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640 और 640 XL। कंपनी ने इनकी घोषणा बार्सिलोना में हुए 'वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस 2015' में की है।चलिए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों फोन्स में

By T empEdited By: Published: Wed, 11 Mar 2015 10:31 AM (IST)Updated: Wed, 11 Mar 2015 01:22 PM (IST)
बाजार में आने वाले हैं माइक्रोसॉफ्ट के दो जबरदस्त फोन

बजट स्मार्टफोन के व्यापार में माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया कदम बढ़ाते हुए दो नए डिवाइस की घोषणा की है। ये हैं माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640 और 640 XL। कंपनी ने इनकी घोषणा बार्सिलोना में हुए 'वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस 2015' में की है।

loksabha election banner

चलिए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों फोन्स में कंपनी ने इस बार क्या नया किया है। दोनों फोन्स में कुछ खूब ऐसी हैं जो दोनों में कॉमन हैं। दोनों डिवाइस देखने में अच्छे लगते हैं और दोनों ही फोन्स का डिज़ाइन भी अच्छा है। लूमिया 640 8.8mm चौड़ा है और इसका वजन 145 ग्राम है जबकि लूमिया 640 XL 9mm चौड़ा है और लूमिया 640 से 25 ग्राम ज्यादा भारी है। साथ ही यह फोन डूअल सिम भी है।


माइक्रोसॉफ्ट 640 में 5 इंच का IPS डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 पिक्सल है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट 640 XL में 5.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720p है। दोनों डिवाइसेस में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन दिया गया है। दोनों फोन में ही 1.2GHz quad-core Snapdragon प्रोसेसर, 1GB RAM दिया गया है।


माइक्रोसॉफ्ट 640 और 640 XL दोनों को ही विंडोज 10 तक अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का 365 का एक साल का सब्सक्रिप्शन है। दोनों फोन में 8 GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।


हां, एक खास बात कैमरे से जुड़ी हुई। माइक्रोसॉफ्ट 640 XL के कैमरे में एक बड़ा अपग्रेड किया गया है। इसमें है 13MP का बैक कैमरा कार्ल जीस ऑप्टिक्स के साथ और 5 MP का फ्रंट कैमरा जबकि दूसरे फोन, माइक्रोसॉफ्ट 640 में पहले की ही तरह 8मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 1मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ काफ़ी अच्छी है। माइक्रोसॉफ्ट ने 640 में 2500 mAh की बैटरी और 640 XL में 3000 mAh बैटरी रखी है।


अगर आप फोन के रंगों को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल मूड में रहते हों तो आपको इसमें चुनने के लिए कई रंगो के विकल्प मिलेंगे। जैसे, ऑरेंज, ब्लैक, मैट वाइट, ग्लॉसी वाइट। अब अगर कीमत की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया 640 की कीमत है लगभग 10,000 रुपए जबकि माइक्रोसॉफ्ट 640 XL की कीमत लगभग 13,000 रुपए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.