पाउच पैकेजिंग के साथ सस्‍ते फीचर फोन लेकर आया माइक्रोमैक्‍स

माइक्रोमैक्‍स ज्‍वॉय 1850 डुअल सिम फोन है और बाकी विशेषताएं ज्‍वॉय 1800 वाला ही है केवल लुक व 1800 एमएएच की बैटरी छोड़कर जो 642 घंटे स्‍टैंडबाइ टाइम और 7.5 घंटे का टॉकटाइम देती है। इस हैंडसेट का माप 114.5 मिमी गुणा 50.8 मि‍मी गुणा 15.8 मिमी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 07 Feb 2015 11:58 AM (IST) Updated:Sat, 07 Feb 2015 01:06 PM (IST)
पाउच पैकेजिंग के साथ सस्‍ते फीचर फोन लेकर आया माइक्रोमैक्‍स

नई दिल्ली। भारतीय हैंडसेट निर्माता माइक्रोमैक्स ने अपने ‘ज्वॉय सीरीज’ के लांच के साथ एक आकर्षक पाउच पैकेजिंग का भी अनावरण किया है। माइक्रोमैक्स ज्वॉय 1850 डुअल सिम फोन है और बाकी विशेषताएं ज्वॉय 1800 वाला ही है केवल लुक व 1800 एमएएच की बैटरी छोड़कर जो 642 घंटे स्टैंडबाइ टाइम और 7.5 घंटे का टॉकटाइम देती है। इस हैंडसेट का माप 114.5 मिमी गुणा 50.8 मिमी गुणा 15.8 मिमी है। दोनों ही फीचर फोन में ब्लूटूथ के साथ एफएम कनेक्टीविटी है।

माइक्रोमैक्स इंफार्मेटिक्स लिमिटेड के सीइओ विनीत तनेजा ने कहा, ‘हम ऐसे प्रोडक्ट्स देते हैं जो कंज्यूमर्स के लिए फायदेमंद होते हैं। ज्वॉय सीरीज के लांच के साथ आकर्षक पैकेजिंग से हमने फिर से अच्छा कदम उठाया है।’

माइक्रोमैक्स ज्वॉय एक्स1800

स्क्रीन- 4.49 सेमी

रेजोल्यूशन- 128 गुणा 160 पिक्सल

कैमरा- 0.08 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

- फ्रंट कैमरा नहीं।

बैटरी- 750 एमएएच

स्टोरेज- 4जीबी तक एक्सपैंडेबल

कीमत- 699 रुपये

माइक्रोमैक्स ज्वॉय एक्स 1850

स्क्रीन- 4.49 सेमी

रेजोल्यूशन- 128 गुणा 160 पिक्सल

कैमरा- 0.08 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

- फ्रंट कैमरा नहीं।

स्टोरेज- 4जीबी तक एक्सपैंडेबल

कीमत- 749 रुपये

पढ़ें: स्नैपडील पर लांच हुआ माइक्रामैक्स कैनवस ब्रीज टैबलेट

chat bot
आपका साथी