8000 रुपये से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवस एक्सपी 4जी, जानें फीचर्स

Canvas XP 4G की कीमत 7,499 रुपये है जिसे बुधवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 10 May 2016 10:13 AM (IST) Updated:Tue, 10 May 2016 10:16 AM (IST)
8000 रुपये से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवस एक्सपी 4जी, जानें फीचर्स

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवस की सीरीज को जारी रखते हुए एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Canvas XP 4G की कीमत 7,499 रुपये है जिसे बुधवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। अब आपको माइक्रोमैक्स के इस बजट फोन के फीचर्स के बारे में बता देते हैं।

पढ़े, मात्र 3199 रुपये वाले इस एंड्रायड स्मार्टफोन का लुक है आईफोन जैसा! साथ में प्रोटेक्शन किट फ्री

डिवाइस:
4G LTE सपोर्टेबल ये स्मार्टफोन 5.1 एंड्रायड पर काम करता है। इसके साथ ही ये फोन 3 जीबी की रैम के साथ 1GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। वहीं, 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में बेसिक कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोक्स कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल फ्रंटफेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 2000 mAh की बैटरी दी गई है। स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE/3G, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ और जीपीएस दिया गया है।

माइक्रोमैक्स ने पिछले दिनों ही एक स्मार्टफोन लांच किया था। Canvas 6 Pro की कीमत 13,999 रुपये थी। भारतीय बाजार की अगर बात की जाए तो इन दोनों स्मार्टफोन्स का मुकाबला मोटोरोल, लेनोवो और शाओमी के मिड रेंज स्मार्टफोन से है।

chat bot
आपका साथी