एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ लांच हुआ माइक्रोमैक्स बोल्ट ए069

माइक्रोमैक्स एक नया बजट स्मार्टफोन 'बोल्ट ए06

By Edited By: Publish:Tue, 08 Jul 2014 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jul 2014 11:36 AM (IST)
एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ लांच हुआ माइक्रोमैक्स बोल्ट ए069

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स एक नया बजट स्मार्टफोन 'बोल्ट ए069' लांच किया। यह एंड्रायड 4.4 किटकैट वर्जन पर आधारित है। 5 इंच के डिस्प्ले वाला यह डिवाइस 854 गुणा 480 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ है। यह डिवाइस डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

माइक्रोमैक्स बोल्ट ए068 का ही संशोधित रूप है माइक्रोमैक्स ए069 व इसकी कीमत 5,301 रुपये है। साथ ही इसमें डुअल कोर मोबाइल प्रोसेसर है। इस हैंडसेट को डुअल कोर 1.3जीएचजेड मीडिया टेक एमटी6572 मोबाइल चिपसेट व 512 एमबी रैम से लैस किया गया है।

4 जीबी के स्टोरेज के साथ आए बोल्ट ए069 में 1.53 जीबी यूजर के लिए है व बाकी का सिस्टम के लिए रिर्जव किया गया है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व विडियो कॉलिंग के लिए 0.3 का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन में ऑडियो पोर्ट, एफएम रेडियो, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ और 1800 एमएएच की बैटरी है। मार्केट में कार्बन टाइटेनियम एस 99 से इसकी टक्कर होगी।

पढ़ें: प्री-लोडेड भाषाओं के साथ माइक्रोमैक्स लाया है 'यूनाइट 2'

पढ़ें: माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में जोड़े दो नए विंडोज फोन

chat bot
आपका साथी