माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में जोड़े दो नए विंडोज फोन

नई दिल्ली में आयोजित एक लांचिंग इवेंट के दौरान माइक्रोमैक्स ने विंडोज फोन 8.1 डिवाइसेज को लांच किया। माइक्रोसॉफ्ट व क्वालकॉम के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स ने कैनवस विन डब्ल्यू 0

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jun 2014 11:26 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jun 2014 11:26 AM (IST)
माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में जोड़े दो नए विंडोज फोन

नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित एक लांचिंग इवेंट के दौरान माइक्रोमैक्स ने विंडोज फोन 8.1 डिवाइसेज को लांच किया। माइक्रोसॉफ्ट व क्वालकॉम के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स ने कैनवस विन डब्ल्यू 092 और माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू121 भारत में लांच किया है।

देश के स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने पहली बार विंडोज स्मार्टफोन लांच किए हैं।

माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू 092 की कीमत 6500 रुपये है। माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू121 की कीमत 9500 रुपये है। इनकी बिक्री अगले माह से शुरू हो जाएगी।

दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए माइक्रोमैक्स के चेयरमैन संजय कपूर ने कहा कि दोनों फोन माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 पर चलेंगे।

स्मार्टफोन के चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकाम इंडिया एंड साउथ एशिया के प्रेसिडेंट डॉक्टर अवनीश अग्रवाल ने बताया कि माइक्रोमैक्स कैनवस विन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर पर चलेंगे।

माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू121 में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 8 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है।

माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू092 में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर और एक जीबी रैम है। इसमें 4 इंच का आइपीएस (480X800 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमं 5 मेगापिक्सल का रियर व 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और माइक्रो-एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह डुअल-सिम सपोर्ट करता है। इसमें 1500 एमएएच बैटरी है।

इनके लांचिंग समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी, टीवी एंकर अर्चना विजया और निखिल चिनप्पा भी मौजूद थे।

पढ़ें: माइक्रोमैक्स टर्बो मिनी में क्या है खास

पढ़ें: मोटो ई से मुकाबले को माइक्रोमैक्स ने उतारा शानदार फोन

chat bot
आपका साथी