Mi Watch Lite लॉन्च, मिलेगा 120 से ज्यादा वॉच फेस और इन-बिल्ट जीपीएस का सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Mi वॉच लाइट 5ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ आएगी जो 50 मीटर गहरे पानी में खराब नही होगी। इसमें हर्ट रेट मॉनिटरिंग स्लीप मॉनिटरिंग और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज शामिल है। इसमें चैट कॉल नोटफिकेशन वेदर सपोर्ट फ्लैश लाइट और म्यूजिक का कंट्रोल मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 11:49 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 11:49 AM (IST)
Mi Watch Lite लॉन्च, मिलेगा 120 से ज्यादा वॉच फेस और इन-बिल्ट जीपीएस का सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Mi Watch Lite की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Mi Watch Lite स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। इस वियरेबल को Xiaomi की ग्लोबल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई खुलासा नही हुआ है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि नई स्मार्टवॉच को Redmi Watch के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Redmi Watch की कीमत चीन में CNY 299 (करीब 3,300 रुपये) है। Mi Watch Lite को Pink, Ivory, Olive, Navy Blue कलर के साथ ब्लैक स्ट्रैप ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Mi Watch Lite स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi की नई Mi Watch Lite स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रेजोल्यूशन 320x320 पिक्सल होगा। स्मार्टवॉच स्क्वयर LCD डिस्पले में आएगी, जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 323ppi होगा। जबकि ब्राइटनेस 350 nits है। पावरबैकअप के लिए स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज होने में करीब दो घंटों का वक्त लगता है। साथ ही सिंगल चार्ज में स्मार्टवॉच को 9 दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह उस स्थिति में होगा, जब 10 घंटो तक लगातार जीपीएस ऑन रहेगा। Mi वॉच लाइट में 11  स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसमें आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, आउटडोर रनिंग, ट्रेडमील, वॉकिंग, ओपन वाटर स्विमिंग, पूल, क्रिकेट, ट्रेकिंग, ट्रेड मील, रनिंग शामिल हैं। 

50 मीटर गहरे पानी में नही होगी खराब

Mi वॉच लाइट 5ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ आएगी, जो 50 मीटर गहरे पानी में खराब नही होगी। इसमें हर्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज शामिल है। इसमें चैट, कॉल नोटफिकेशन, वेदर सपोर्ट, फ्लैश लाइट और म्यूजिक का कंट्रोल मिलेगा। Mi Watch Lite में 120 से ज्यादा वॉच फेस ऑप्शन दिये गये हैं। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Mi वॉच लाइट 41x35x10.9mm साइज में आएगी और Mi Watch Lite का वजन 35 ग्राम होगा। एंड्राइड यूजर को Xiaomi Wear ऐप को वॉच कनेक्ट करने के लिए इंस्टॉल करना होगा, जबकि iOS यूजर को Xiaomi Wear lite ऐप इंस्टॉल करना होगा। 

chat bot
आपका साथी