LG OLED टीवी के 8 मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 14,990 रुपये से लेकर 29,99,990 रुपये तक

LG ने अपनी नई 8K 88इंच टीवी को 2999990 रुपये के प्राइस प्वाइंट पर पेश किया है। वही LG ने CX 77 4K टीवी सीरीज के तहत तीन मॉडल 55 इंच 65 इंच और 77 इंच को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 219990 रुपये है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 04:13 PM (IST)
LG OLED टीवी के 8 मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 14,990 रुपये से लेकर 29,99,990 रुपये तक
यह LG की ऑफिशियल वेबसाइट की फोटो है।

नई दिल्ली, आइएएनएस. LG इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से फेस्टिवल सीजन से पहले LG OLED स्मार्ट टीवी के 8 मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया है। LG ने अपनी नई 8K 88इंच टीवी को 29,99,990 रुपये के प्राइस प्वाइंट पर पेश किया है। वही LG ने CX 77 4K टीवी सीरीज के तहत तीन मॉडल 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,19,990 रुपये है, जबकि LG की GX 77 4K टीवी सीरीज के तहत दो मॉडल 65 इंच और 77 इंच को पेश किया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 3,69,990 रुपये है। इसके अलावा LG BX 65 4K टीवी सीरीज के तहत दो मॉडल 65इंच और 55 इंच आते हैं। इस सीरीज की टीवी की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये है। 

 क्या होगा खास  LG की नई 8K और 4K OLED टीवी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड फीचर के साथ पेश किया गया है। साथ ही LG की इन टीवी में यूनिक सेल्फ LIT पिक्सल टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा यह टीवी नई AlPha 9 Gen 3 AI 8K प्रोसेसर के साथ आती हैं।  Gallery सीरीज वाल माउंटेड डिजाइन के साथ आएगी। इसके अलावा NanoCell के साथ Pure कलर टेक्नोलॉजी 49 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के साथ कुल 4 सीरीज और 12 मॉडल में उपलब्ध रहेगी.  UHD के साथ ही ThinQ AIA (बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, Amazon Alexa, Apple Air Play/Home kit+LG Routine) का सपोर्ट 43इंच, 50 इंच और 55इंच, 65इंच, 70इंच, 75इंच के साथ ही 5 सीरीज और 20 मॉडल में मिलेगा। मतलब बिना किसी एक्सटर्नल डिवाइस की मदद से टीवी को वॉयस कमांड से ऑपरेट किया जा सकेगा। 

 LG OLE टीवी में ब्लूटूथ सराउंड रेडी फीचर दिया गया है, जो व्यूअर को टीवी में दो ब्लूटूथ स्पीकर कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इससे डायनमिक सराउंडस्केप क्रिएट होती है।   साथ ही LG की तरफ से Apple Airplay और Apple Homekit ऑफर की जा रही है, जो आपके iPhone, ipad और Mac के जरिए टीवी पर मिरर कंटेंट चलाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। 

chat bot
आपका साथी