भारत आया कम कीमत में एलटीई तकनीक युक्त ‘लेनोवो ए6000’ स्मार्टफोन

अपने बजट स्मार्टफोन की सीरीज में एक और स्मार्टफोन को जोड़ते हुए लेनोवो ने ‘लेनोवो ए6000’ स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। यह फोन एक्सक्लुजिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर उतारा गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 16 Jan 2015 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jan 2015 04:52 PM (IST)
भारत आया कम कीमत में एलटीई तकनीक युक्त ‘लेनोवो ए6000’ स्मार्टफोन

नई दिल्ली। अपने बजट स्मार्टफोन की सीरीज में एक और स्मार्टफोन को जोड़ते हुए लेनोवो ने ‘लेनोवो ए6000’ स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। यह फोन एक्सक्लुजिव तरीके से फ्लिपकार्ट पर उतारा गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगा।

कंपनी द्वारा लाया गया लेनोवो ए6000 स्मार्टफोन केवल 6,999 रुपये का है। इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.2गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट ओएस पर चलता है जो साथ ही वाईब यूआई 2.0 स्किन को भी सपोर्ट करता है।

इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पॉवर बैकअप के लिए फोन को 2,300 एमएएच की बैटरी है। फोन का वजन 128 ग्राम है।

इसके साथ ही लेनोवो ए6000 स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्पोर्ट, एलटीई तकनीक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी हैं। इस फोन के साथ कंपनी आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस तकनीक वाले स्टीरियो स्पीकर भी देगी।

यदि आप भी लेनोवो ए6000 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट पर रेजिस्ट्रेशन द्वार खोल दिये गए हैं। बिक्री को 28 जनवरी की दोपहर 2 बजे शुरू किया जाएगा। याद रहे यह फोन केवल रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ग्राहकों को ही उपलब्ध होगा।

पढ़ें: लेनोवो ने लांच किया टैब 2 ए7-10 टैबलेट

chat bot
आपका साथी