Lava ने भारत में लॉन्च किया पहला कस्टमाइजेबल स्मार्टफोन, खुद चुन सकेंगे कैमरा, मेमोरी समेत कई फीचर्स

ग्राहक इस स्मार्टफोन को अपनी जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकेगें। Lava ने Z सीरीज के तहत 4 धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Lava Z1 LavaZ2 Lava Z4 और Lava Z6 हैं। Lava के नए स्मार्टफोन को टक्कर चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन से होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 01:04 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 07:34 AM (IST)
Lava ने भारत में लॉन्च किया पहला कस्टमाइजेबल स्मार्टफोन, खुद चुन सकेंगे कैमरा, मेमोरी समेत कई फीचर्स
यह Lava की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारत में दुनिया का पहला कस्टमाइज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को अपनी जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर सकेंगे। Lava ने Z सीरीज के तहत 4 धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Lava Z1, LavaZ2, Lava Z4 और Lava Z6 हैं। Lava के नए स्मार्टफोन की टक्कर चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन से होगी।

कीमत 

4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले Lava Z1 स्मार्टफोन 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला Lava Z4 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में आएगा। वही 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला Lava Z2 स्मार्टफोन 6,999 रुपये में आएगा। जबकि 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला Lava Z1 स्मार्टफोन 5,499 रुपये में आएगा। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला Lava Z6 स्मार्टफोन 9,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा। Lava के यह सभी स्मार्टफोन 11 जनवरी 2021 से बिक्री के लिए उपलबध रहेंगे, जबकि Lava Z1 स्मार्टफोन की सेल 26 जनवरी से शुरू होगी। फोन ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।  

Lava Z1 स्पेसिफिकेशन्स 

Lava Z1 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जो 5 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 720p होगा। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में octa-core MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5 मैग्नेट लाउडस्पीकर दिया गया है। Lava Z1 में 3100mAh की बैटरी दी गई है। फोन में रेग्युलर चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। 

अन्य स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स 

Lava Z2, Z4 और Z6 स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ डिस्पले दिया गया है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल AI कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 13MP मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।फोटोग्राफी के लिए कई सारे कैमरा मोड जैसे पिपल्स, फूड, लैडस्केप, एनिल, प्लांट, स्काई और फ्लावर दिये गये हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा दिया गया है, जो tetracell टेक्नोलॉजी के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 का इस्तेमाल किया गया है। Lava Z1 स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

chat bot
आपका साथी