कार्बन ने उतारा एंट्री लेवल का स्मार्टफोन

कार्बन ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल का एक नया स्मार्टफोन 'ए25 प्लस' लांच किया है। इसकी कीमत 5,799 रुपये है। फिलहाल यह ऑनलाइन रिटेलर्स के पास ही उपलब्ध है।

By Edited By: Publish:Wed, 07 May 2014 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 07 May 2014 11:57 AM (IST)
कार्बन ने उतारा एंट्री लेवल का स्मार्टफोन

नई दिल्ली। कार्बन ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल का एक नया स्मार्टफोन 'ए25 प्लस' लांच किया है। इसकी कीमत 5,799 रुपये है। फिलहाल यह ऑनलाइन रिटेलर्स के पास ही उपलब्ध है।

इसकी खूबियों में 5 इंच का डिस्प्ले, 1.3 गीगाह‌र्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर, ए ंड्रॉयड 4.2 ओएस, 512 एमबी रैम, 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 5 एमपी का रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, डुअल-सिम सपोर्ट, 1800 एमएएच बैटरी व सामान्य क नेक्टिविटी ऑप्शन आदि शामिल हैं।

पढ़ें: कार्बन ने लांच किया नया टाइटेनियम एक्स

पढ़ें: कार्बन और लावा भी उतारेंगी विंडोज स्मार्टफोन

chat bot
आपका साथी