5G सपोर्ट के साथ iQOO 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO ने भारतीय बाजार में आज अपना पहला 5G स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है। फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही कई खास फीचर्स दिए गए हैं (फोटो साभार iQOO)

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 01:48 PM (IST)
5G सपोर्ट के साथ iQOO 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
5G सपोर्ट के साथ iQOO 3 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने भारतीय बाजार में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को 4G और 5G दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें खास फीचर्स के तौर पर Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए गए हैं। वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP का एआई प्राइमरी सेंसर मौजूद है। यह फोन भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO 3 की कीमत और उपलब्धता

iQOO 3 को भारत में 4G और 5G दो मॉडल में उपलब्ध होगा। 4G मॉडल की कीमत पर नजर डालें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 36,990 है। जबकि 8GB + 256GB मॉडल को Rs 39,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के 5G मॉडल की कीमत Rs 44,990 है और इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन की सेल Flipkart पर 4 मार्च से शुरू होगी। यह फोन ब्लैक, सिल्वर और ओरेंज तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

iQOO 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iQOO 3 में 1080X2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस है और गेमिंग लवर्स के लिए इसमें मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर दिए गए हैं। जो कि गेमिंग के दौरान शानदार परफॉर्मंस प्रदान करते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,440mAh की बैटरी दी गई है जो कि 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए iQOO 3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का एआई प्राइमरी सेंसर मौजूद है। जबकि 13MP का टेलिफोटो लेंस, 13MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा और 2MP का बो​कह कैमरा दिया गया है। फोन में सुपर नाइट मोड दिया गया है जिसकी मदद से कम रोशनी में आकर्षक फोटोग्राफी का आनंद लिया जा सकता है। यह फोन Android 10 के साथ iQoo UI पर काम करता है।

chat bot
आपका साथी