3,800 रुपये से कम कीमत में आया Intex का 3G स्मार्टफोन Aqua Q7

हाल ही में एक्वा यंग लांच करने के बाद इंटेक्स एक बार फिर अपना सस्ता स्मार्टफोन लेकर आया है| इस बार इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा क्यू7 पेश किया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2015 01:26 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2015 01:33 PM (IST)
3,800 रुपये से कम कीमत में आया Intex का 3G स्मार्टफोन Aqua Q7

हाल ही में एक्वा यंग लांच करने के बाद इंटेक्स एक बार फिर अपना सस्ता स्मार्टफोन लेकर आया है| इस बार इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा क्यू7 पेश किया है। इस हैंडसेट की कीमत 3,777 रुपये है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही लांच कर दिया जाएगा।

पढ़ें, Moto G टर्बो एडिशन लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

इंटेक्स एक्वा क्यू7 ड्यूल-सिम फोन है| यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इसमें 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है| इस स्मार्टफोन में 1.2ghz क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एससी7731 चिपसेट के साथ 512 एमबी रैम उपलब्ध है।

हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें, अब फेसबुक पर लें फ्री म्यूजिक का आनंद

एक्वा क्यू7 का डाइमेंशन 135x66x9.5 मिलीमीटर है। अच्छे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, यह 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 5 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी