InFocus ने 7 फोन्स, 7 एलइडी टीवी और 2-in-1 हाइब्रिड टैबलेट को किया लांच

InFocus ने भारत में डिवाइसेज की एक बहुत बड़ी श्रृंखला लांच की है, इसमें 4 स्मार्टफोन्स, 7टेलीविजन सेट्स और 3 फीचर फोन्स शामिल है। स्मार्टफोन्स की कीमत 5,999 रुपये और 19,999 रुपये के बीच में है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 05:21 PM (IST)
InFocus  ने 7 फोन्स, 7 एलइडी टीवी और 2-in-1 हाइब्रिड टैबलेट को किया लांच

नई दिल्ली: InFocus ने भारत में डिवाइसेज की एक बहुत बड़ी श्रृंखला लांच की है, इसमें 4 स्मार्टफोन्स, 7टेलीविजन सेट्स और 3 फीचर फोन्स शामिल है। स्मार्टफोन्स की कीमत 5,999 रुपये और 19,999 रुपये के बीच में है।

InFocus एम550-3डी

4 स्मार्टफोन्स में से InFocus एम550-3डी एक 3डी फोन है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यूजर्स इसके 3डी कन्टेंट को बिना 3डी ग्लासेस पहनें देख सकेंगे। इसमें 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1.7 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है।

InFocus एम812

InFocus एम812 की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एनोडाइज्ड एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन है, 3जीबी रैम, 16 जीबी रोम और एक क्वालकॉम 2.5 गीगीहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है।

InFocus एम370आइ, एम370

कंपनी ने 7यूएचडी और एफएचडी/एचडी टीवी सेट्स भी लांच किए हैं। इनका साइज रेंज 24 इंचेस से 70 इंचेस है।

InFocus 50 इंच एफएचडी एलइडी टीवी

यह टू इन वन हाइब्रिड टैबलेट है, जिसे टीवी और फोन के साथ लांच करने की घोषणा हुई थी। इसमे 10.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है और साथ में डिटैचबल मैग्नेटिक कीबोर्ड उपलब्ध है।

इस इवेंट में तीन फीचर फोन्स को भी लांच किया गया- एफ110, एफ120 और एफ135 जोकि क्रमश: 1.77 इंचेस, 2.4 इंचेस, 2.8 इंचेस डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी