8MP फ्रंट कैमरा के साथ इनफोकस लाया बजट स्मार्टफोन, साथ में मुफ्त सेल्फी स्टिक

बिंगो कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही भारत में बिंगो 21 और बिंगो 20 स्मार्टफोन लांच कर दिए थे| अब बिंगो अपना तीसरा स्मार्टफोन फोन बिंगो 50 लेकर आया

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 16 Mar 2016 03:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Mar 2016 03:21 PM (IST)
8MP फ्रंट कैमरा के साथ इनफोकस लाया बजट स्मार्टफोन, साथ में मुफ्त सेल्फी स्टिक

बिंगो कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही भारत में बिंगो 21 और बिंगो 20 स्मार्टफोन लांच कर दिए थे| अब बिंगो अपना तीसरा स्मार्टफोन फोन बिंगो 50 लेकर आया है। कंपनी नहे इस फोन की कीमत 7,499 रुपये राखी है और यह 21 मार्च से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा। इच्छुक खरीददार हैंडसेट के लिए आज से ही रजिस्टर कर सकते हैं।

पढ़ें, किसी के भी व्हाट्स एप अकाउंट से खुद को ऐसे करें अनब्लॉक

स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो इनफोकस बिंगो 50 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इस फोन में कंपनी ने अपने इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन का इस्तेमाल किया है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.3 ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और इतने ही रिजोल्यूशन का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। दोनों ही कैमरों के बारे में कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी है और यह सैंडस्टोन ग्रे व लेदर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इतना ही नहीं इनफोकस ने जानकारी दी है कि बिंगो 50 खरीदने वाले पहले 100 खरीददारों को 1,000 रुपये की रॉक सेल्फी स्टिक मुफ्त मिलेगी।

chat bot
आपका साथी