Infinix Note 7 और Note 7 Lite हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 7 और Note 7 Lite में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और फोन 5000mAh की बैटरी मौजूद है जो कि लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है (फोटो साभार Infinix)

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 07:34 AM (IST)
Infinix Note 7 और Note 7 Lite हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 7 और Note 7 Lite हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें Infinix Note 7 और Note 7 Lite शामिल है। हालांकि कंपनी ने इनके लॉन्च की ​आधिकारिक घोषणा नहीं है लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये दोनों स्मार्टफोन लिस्ट हो गए हैं। जहां इनके सभी स्पेसिफिकेशेन्स का खुलासा किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में खास फीचर्स के तौर पर 48MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बटरी दी गई है। 

फिलहाल कंपनी ने Infinix Note 7 और Note 7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ही जानकारी मुहैया कराई है। अभी इनकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी ने उपलब्धता से जुड़ी घोषणा करगी। लेकिन इसके यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही स्पष्ट कर दें कि ये स्मार्टफोन कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। 

Infinix Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 7 में 6.95 इंच का एचडी+ Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,640 पिक्सल है। फोन में पंच होल सेल्फी स्नैपर मौजूद है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 2MP का मैक्रो सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक लो लाइट वीडियो कैमरा दिया गया है। यह फोन octa-core MediaTek Helio G70 प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Note 7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 7 Lite में 6.6 इंच का एचडी+ infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी यूजर्स को पंच—होल सेल्फी कटआउट की सुविधा मिलेगी। यह फोन MediaTek Helio P22 ​प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि फोन का रियर कैमरा Note 7 के ही समान है। लेकिन इसमे दी गई 5,000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

chat bot
आपका साथी