iGear ने पार्टी स्पीकर Limo भारत में किया लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

वायरलेस पार्टी स्पीकर Limo पर से पर्दा उठ गया है। इस स्पीकर को खासतौर पर पार्टी लवर्स के लिए बनाया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्पीकर में LED लाइट सहित दमदार बैटरी और 10W का एम्प्लिफायर मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 12:12 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 12:12 PM (IST)
iGear ने पार्टी स्पीकर Limo भारत में किया लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम
iGear के Limo स्पीकर की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऑडियो कंपनी iGear ने भारत में अपना शानदार वायरलेस पार्टी स्पीकर Limo लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर को आकर्षक बनाने के लिए इसके फ्रंट में LED लाइट दी गई हैं। इसके साथ ही बेहतर साउंड के लिए इसमें 10W का एम्प्लिफायर और ट्विन ड्राइवर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं Limo स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 3 घंटे का बैकअप देती है। आइए जानते हैं Limo स्पीकर की कीमत और फीचर के बारे में...      

Limo स्पीकर की कीमत

iGear के वायरलेस पार्टी स्पीकर Limo की कीमत 2,150 रुपये है। इस स्पीकर पर एक वर्ष की वारंटी मिलेगी और इसे फ्लिपकार्ट-अमेजन से खरीदा जा सकता है।  

Limo स्पीकर की खूबियां

कंपनी ने Limo स्पीकर में शानदार साउंड के लिए 10W का एम्प्लिफायर और ट्विन ड्राइवर्स दिए हैं। इसके साथ ही स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा स्पीकर में 1200mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 3 घंटे का बैकअप देती है। 

यूजर्स Limo स्पीकर से अपने फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर में माइक, FM रेडियो और LED लाइट दी गई हैं। इसके अलावा स्पीकर में TWS विकल्प मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स दो Limo स्पीकर को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे। 

भारतीय बाजार में इस स्पीकर से मिलेगी कड़ी टक्कर

Limo स्पीकर को भारतीय बाजार में Portronics के SoundDrum L से कड़ी टक्कर मिलेगी। पोट्रोनिक्स के स्पीकर की कीमत 3,599 रुपये है। SoundDrum L ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन सिलेंड्रिकल है। इस स्पीकर में Equalizer बटन दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बास को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा स्पीकर में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो, सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने SoundDrum L ब्लूटूथ स्पीकर में 3.5mm AUX और पेन ड्राइव पोर्ट दिया है। इसका वजन हल्का है और इसे IPX6 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर-डस्ट प्रूफ है।

chat bot
आपका साथी